लखनऊ की स्कूल शिक्षक पंकज भदौरिया ने रियलिटी शो मास्टर शेफ इंडिया प्रतियोगिता जीत ली है. गौरतलब है कि बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस कार्यक्रम के प्रस्तोता थे.
38 वर्षीय शिक्षक ने दो अन्य प्रतियोगियों, जयनंदन भास्कर और राधिका अग्रवाल को हरा कर यह प्रतियोगिता जीती. भदौरिया को एक करोड़ रूपये के अलावा व्यंजनों पर आधारित एक कार्यक्रम की मेजबानी और एक व्यंजन पुस्तिका जारी करने का मौका मिलेगा.
अक्तूबर 2010 में शुरू हुआ यह शो व्यंजन बनाने के शौकीनों की अभिरूचि को पेशेवर तौर पर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के एक मंच के तौर पर उभर कर सामने आया है.
कार्यक्रम के समापन के मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर बालीवुड फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान और अक्षय कुमार के साथ ‘तीस मार खां’ में अभिनय करने वाली कैटरीना कैफ मौजूद थे.