scorecardresearch
 

कमाल खान बने ‘सा रे गा मा’ के विजेता

संगीत पर आधारित मशहूर रीयलिटी शो ‘सा रे गा मा’ के रविवार रात हुए फाइनल में जाने माने संगीतकार विशाल-शेखर के ग्रुप के कमाल खान विजेता बने.

Advertisement
X

संगीत पर आधारित मशहूर रीयलिटी शो ‘सा रे गा मा’ के रविवार रात हुए फाइनल में जाने माने संगीतकार विशाल-शेखर के ग्रुप के कमाल खान विजेता बने.

कमाल 1944814 मतों के साथ विजेता बने जबकि अन्य प्रतिद्वंदी, अभिलाषा चेल्लम को 1831823 और विशाख ज्योति को 1722659 मत मिले.

मुंबई में उपनगरीय खेल परिसर में तीन घंटे तक चले फाइनल में लोगों को जानेमाने गजल गायक गुलाम अली और गायक मीका के गीतों का आनंद लेने का मौका भी मिला.

Advertisement
Advertisement