दुआ कीजिए कि ऑस्ट्रेलिया जीते. जी हां आज पूरा देश यही दुआ करेगा कि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हो रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिले. ताकि अपनी टीम इंडिया फाइनल में हो और एक बार फिर उसी अंदाज में टीम जीत दर्ज करे, जैसे उसने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ की थी.
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की क्रिकेट टीमें शुक्रवार को त्रिकोणीय वनडे सीरीज के अंतर्गत मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर भिड़ेंगी. ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है जबकि श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा. भारत के हाथों होबार्ट में मंगलवार को मिली हार ने श्रीलंका का काम खराब किया था जबकि भारत को फाइनल की दौड़ में बनाए रखा था. भारत और श्रीलंका के 15-15 अंक हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया 19 अंकों के साथ फाइनल में स्थान पक्का कर चुका है. भारत को फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए श्रीलंका को बोनस के साथ हराना था, जो उसने सफलतापूर्वक कर दिखाया था.
अब अगर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया की जीत की स्थिति में यह देखा जाएगा कि भारत और श्रीलंका में से किसने एक दूसरे के खिलाफ अधिक जीत दर्ज की है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना विजय अभियान जारी रखते हुए फाइनल खेलना चाहेगी.
इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के कारण अस्वस्थ अपने कप्तान माइकल क्लार्क को आराम देना चाहेगा. दो दिनों के आराम के बाद क्लार्क बेहतर तरीक से रविवार को होने वाले पहले फाइनल में टीम का नेतृत्व कर सकेंगे.
इस स्थिति में शेन वॉटसन एक बार फिर टीम की कमान सम्भालेंगे जबकि भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में खेलने के बाद एड़ी की चोट के कारण टीम से बाहर हुए तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन एक बार फिर टीम में वापसी कर सकते हैं. श्रीलंकाई टीम में बदलाव के आसार कम ही हैं.