लापता बच्चों को खोजने के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन स्माइल’ के तहत विभिन्न राज्यों में कुल 3030 बच्चों को खोजा जा चुका है. गृह राज्य मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि ‘ऑपरेशन स्माइल’ के तहत खोजे गए 3030 बच्चों में से सबसे ज्यादा बच्चे उत्तर प्रदेश से बरामद किए गए हैं.
मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने सदन को बताया कि बिहार में 122, कर्नाटक में 65, मध्यप्रदेश में 711, राजस्थान में 80, सिक्किम में 193, उत्तराखंड में 188, उत्तर प्रदेश में 855, पश्चिम बंगाल में 754, चंडीगढ़ में 50 और त्रिपुरा में 15 बच्चों को खोजा जा चुका है.
उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि गृह मंत्रालय ने ‘ऑपरेशन स्माइल’ की तरह जनवरी 2015 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लापता बच्चों की खोज के लिए एक सतत अभियान शुरू करने की सलाह दी थी.
चौधरी के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने आश्रय गृहों और अनाथालयों में बच्चों की पहचान, उनकी जांच पड़ताल तथा दस्तावेजीकरण के लिए एक समर्पित अभियान शुरू किया और इस सिलसिले में पुलिस कर्मियों के लिए प्रशिक्षण और जागरुकता कार्यशालाओं का आयोजन किया.
भाषा से इनपुट