गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल में सेक्टर 49 पुलिस की टीम ने तीन गुमशुदा बच्चों को तलाश लिया है. ये बच्चे पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार से लापता हुए हैं.
ऑपरेशन स्माइल की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी तृतीय राजकुमार मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन स्माइल में लगी टीम कार्य को बखूबी अंजाम दे रही हैं.
इसके तहत गुरुवार को टीम ने समीर (11 वर्ष), जीतेन्द्र (12 वर्ष) और अनिल (12 वर्ष) को सेक्टर 78 व बरौला को ढाबों से काम करते हुए खोज निकाला. तीनो बच्चों के माता-पिता को सूचना दे दी गई है. अभिभावकों के आने तक बच्चों को चाइल्ड लाइन संस्था को सौंप दिया गया है.
इनपुट-IANS