scorecardresearch
 

27 जून: दिन भर की बड़ी खबरें एक साथ

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में 27 जून को क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले केजरीवाल
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले केजरीवाल


11:17PM दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आर्मी जवान का शव मिला
12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की कोच संख्या S-9  में  संदिग्ध परिस्थितियों मिला जवान का शव. घर से गुवाहाटी ड्यूटी पर जा रहा था जवान. आगरा के रहने वाले मृतक जवान का नाम प्रदीप कुमार है.

11:00PM तेलंगाना में जांच के लिए भेजे गए KFC के फूड सैंपल

10:18PM ताइवान: अम्यूजमेंट पार्क में धमाका, 200 से ज्यादा घायल

09:22PM ऑडियो मामला: चुनाव आयोग से शिवराज सिंह चौहान को मिली क्लीन चिट

09:19PM नगालैंड में दीमापुर के एक इंस्टीट्यूट में ब्लास्ट, 2 की मौत
नगालैंड के दीमापुर में स्थित क्रिस्चियन इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में रखे गए बम से धमाका हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

09:02PM कल सुबह 11 बजे 'मन की बात' करेंगे PM नरेंद्र मोदी

    I know you haven't forgotten but thought I'd remind you nonetheless. :) #MannKiBaat pic.twitter.com/KOXEdZkglI
    — Narendra Modi (@narendramodi) June 27, 2015

08:18PM बिहार: ऑटो और पिकअप वैन के बीच टक्कर में तीन की मौत, चार घायल
समस्तीपुर रोसड़ा मुख्य मार्ग पर ऑटो और पिकअप वैन के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

07:23PM ACB मामले में गृहमंत्री राजनाथ से मिलने पहुंचे केजरीवाल

06:56PM सरकारी नौकरी का फर्जी रैकेट चलाने वाले गैंग का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

06:23PM भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद सन्यास लेंगे कुमार संगकारा
श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा ने बताया कि वह भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज में दूसरे टेस्ट मैच के बाद सन्यास ले लेंगे.

06:01PM कल दोपहर 3:10 बजे वाराणसी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

05:45PM किसी BJP नेता से मिले बिना ही राजस्थान रवाना हुईं वसुंधरा

05:10PM महाराज मुंहफट मोदी की बोलती चार महिलाओं ने बंद कर दी: राज बब्बर

04:48PM गुड़गांव के अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव को मिली छुट्टी
शुक्रवार दोपहर 1:34 बजे से मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को खांसी और गले में दर्द की शिकायत थी.

04:47PM 22 मई को कराची पहुंची चीन की पनडुब्बी

04:45PM भारतीय सीमा से होकर पाक पहुंची चीन की पनडुब्बी

04:30PM राजस्थान: ATS की सूचना पर बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार किए हथियार तस्कर
ATS की सूचना पर बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियार सहित, 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 4 पिस्टल, 50 कारतूस, 7 मैग्जीन बरामद की गईं.

04:10PM पीलीभीत: घर में घुसा तेंदुआ, महिला को किया घायल
माला रेंज की माला कालोनी में एक घर में घुसे तेंदुए ने महिला को घायल कर दिया. ग्रामीणों ने तेंदुए को कमरे में बंद कर दिया.

03:30 PM यौन उत्पीड़न के आरोपी आरके पचौरी को विदेश जाने की अनुमति
दिल्ली के साकेत कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोपी आरके पचौरी को 29 जून से 9 जुलाई तक विदेश जाने की अनुमति दी.

03:01 PM इलाहाबाद की मॉक ड्रिल में केसरिया झंडा के इस्तेमाल पर बरसी बीजेपी
इलाहाबाद में पुलिस की मॉक ड्रिल में केसरिया झंडा लिए दंगई दिखाने पर राजनीति गर्म हो गई है. बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि दंगाई को दिखाने के लिए हाथ में केसरिया झंडा देकर बीजीपे ने हिन्दूओं की भावना को ठेस पहुंचाई है.

    This is an insult to crores of Hindus, Akhilesh Yadav needs to apologise for this: Shrikant Sharma, BJP pic.twitter.com/S55iXjU612
    — ANI (@ANI_news) June 27, 2015

02:20 PM पंकजा मुंडे की शिकायत के बाद मिल रही धमकी: सचिन सावंत
महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे पर घोटाले का आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें धमकी भरे कॉल मिल रहे हैं.

02:15 PM विवाद बढ़ने के डर से वसुंधरा से नहीं मिले अमित शाह, पीएम मोदी
सूत्रों के हवाले खबर मिली है कि विवाद बढ़ने के डर से अमित शाह, पीएम मोदी ने वसुंधरा राजे से मुलाकात नहीं की.

02:06 PM राजस्थान सीएम की सीएम दिल्ली से जयपुर पहुंचीं

01:30 PM KFC मामले पर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना सरकार को नोटिस
KFC के खाने के सैंपल में बैक्टेरिया पाए जाने के बाद तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में इसे बंद करने की मांग की गई है. आंध्र के लोकायुक्त ने इस सिलसिले में दोनों राज्यों के स्वास्थ विभाग को नोटिस भेजा है और 5 अगस्त तक जवाब मांगा है.

01:26 PM आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में KFC आउटलेट बंद करने की अपील
एक बाल अधिकार संस्थान ने आंध्र प्रदेश लोकायुक्त से अपील की है कि राज्य और तेलंगाना में KFC के आउटलेट बंद कर दिए जाएं.

01:05 PM पीएम के पास मेडागास्कर के लोगों को बधाई देने का वक्त, अपनों के लिए नहीं: AAP
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास मेडागास्कर के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने का वक्त है लेकिन अपने लोगों की बात सुनने का समय नहीं.' गौरतलब है कि पीएम के वसुंधरा राजे से नहीं मिलने पर चड्ढा ने यह बयान दिया है.

12:45 AM शिवराज सिंह चौहान ने वोट खरीदने की कोशिश की: शोभा ओझा
कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा, 'सीएम ने वोट खरीदने की कोशिश की, ये दुखद है.' उन्होंने कहा, 'शिवराज ने आचार संहिता का उल्लंघन किया.'

    Shivraj Chauhan has violated model code of conduct, sad that a CM was trying to buy votes-Shobha Oza,Congress pic.twitter.com/EDY6Etu1JS
    — ANI (@ANI_news) June 27, 2015

12:30 PM बच्चों की तरह झगड़ रहे 67 'आप' विधायक और 7 बीजेपी सांसद
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, 'आम आदमी पार्टी के 67 विधायकों और बीजेपी के 7 सांसदों को बच्चों की तरह झगड़ने के लिए नहीं चुना गया.'

    67 AAP MLAs&7 BJP MPs were not elected by Delhi to get into childish fights with each other-Ajay Maken,Congress pic.twitter.com/2wByEOMHRz
    — ANI (@ANI_news) June 27, 2015

12:08 PM बिहार: पल्स पोलियो अभियान में बच्चे की मौत
बिहार के वैशाली में पल्स पोलियो अभियान के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई है. वहीं पोलियो-BCG का टीका लगने के बाद कई बच्चे बीमार हो गए हैं.

11:55 PM दिल्ली: नीति आयोग की मीटिंग खत्म, योजना भवन से निकलीं वसुंधरा

11:21 AM मुझे जान से मारने की धमकी मिली: पप्पू यादव

11:10 AM भारतीय उच्चायुक्त रवि थापर न्यूजीलैंड छोड़ेंगे
भारतीय उच्चायुक्त रवि थापर को न्यूजीलैंड छोड़ना होगा. रवि और उनकी पत्नी पर भोजन बनाने वाली को टॉर्चर करने का आरोप है.

10:25 AM असम: राजनाथ सिंह के दौरे से पहले बम, हथियार बरामद
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के असम दौरे से पहले धुबरी जिले के नोयाहाट में कई बम और पिस्तौल बरामद किए गए हैं. पुलिस ने एक कार भी जब्त की है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

09:29 AM राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंची
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंची. न‍ीति आयोग की बैठक में भाग लेंगी.

09:12 AM ACB मामले पर कोर्ट जा सकती है दिल्ली सरकार: सूत्र
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) मामले पर कोर्ट जा सकती है दिल्ली सरकार.

08:37 AM गुड़गांव: सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव मेदांता में भर्ती
समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव को तेज बुखार की वजह से शुक्रवार रात उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.

08:02 AM वसुंधरा राजे दिल्ली के लिए हुई रवाना
वसुंधरा राजे दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. वसुंधरा नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगी .

07:32AM उत्तराखंड: आज भी भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड समेत हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.

07:05 AM 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज

06:30 AM मुंबई में RSS के संगठन मंत्रियों की तीन दिनों की बैठक
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी लेंगे हिस्सा

06:05 AM आज नीति आयोग की बैठक में ले हिस्सा ले सकती हैं वसुंधरा

IS ने सीरिया के शहर कोबेन में 146 लोगों को मार डाला

मानसून में कामाख्या देवी मंदिर में अंबुबासी मेले के रंग

बॉलीवुड स्टार्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी मस्तियां

02:20 AM ICC ने वनडे क्रिकेट नियमों में किए तीन बदलाव
-अब हर तरह की नो बॉल पर मिलेगी फ्री हिट-41-50 ओवर के बीच में सर्कल के बाहर 5 फील्डर रखने की इजाजत होगी-15 से 40 ओवर के बीच कोई पावरप्ले नहीं लिया जा सकेगा- 5 जुलाई से लागू होंगे ये बदलाव

12:02AM गुजरात और उत्तराखंड के सीएम से राजनाथ सिंह ने की बात

12:01AM पीएम मोदी से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने की मुलाकात

Advertisement
Advertisement