नगालैंड के दीमापुर में शनिवार शाम एक क्रिस्चियन इंस्टीट्यूट में हुए बम धमाके में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक, क्रिस्चियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस एंड रिसर्च (सीआईएचएसआर) में स्थित आवासीय एरिया में शाम करीब 4:45 बजे धमाका हुआ. घटना में मरने वालों की पहचान प्रकाश विश्वकर्मा (40) और उसकी बेटी रुथ गुरूंग के रूप में हुई है. दोनों नेपाली कम्युनिटी से थे.
पिता ने खुद ही किया ब्लास्ट?
इस घटना में रुथ का पति दीपक गुरुंग और उनका चार वर्षीय बेटा रॉबिन गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, 'प्रकाश सीआईएचएसआर में बीते छह महीनों से क्लीनर के तौर पर काम कर रहा था. शनिवार दोपहर वह घर लौटा तो उसके हाथ में ग्रेनेड जैसी कोई चीज देखी गई थी. जिसके फटने से उसकी और उसकी बेटी की मौत हो गई.'
ब्लास्ट में घायल पिता-पुत्र को सीआईएचआरएस शिफ्ट कर दिया गया है और घटनास्थल पर पुलिस जांच में जुटी है.