अपनी ही पार्टी के नेता के साथ बातचीत की ऑडियो क्लिप को लेकर विवादों में घिरे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को क्लीन चिट मिल गई है.
दो दिन पहले सोशल मीडिया में लीक हुए ऑडियो क्लिप में चौहान बीजेपी नेता राजेंद्र चौधरी को मंदसौर के गरोठ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार का साथ देने के एवज में चुनाव के बाद उन्हें सम्मानित करने का भरोसा दिला रहे हैं.
गरोठ विधानसभा उपचुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर के मुताबिक, 'कथित ऑडियो क्लिप में दो लोगों की बातचीत है और इसमें चुनावी आचार संहिता जैसा कोई मामला नहीं है. जांच के बाद शनिवार को इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी गई है.'
बोले दिग्विजय- झूठा प्रचार कर रही है BJP
ऑडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री को घेरना शुरू कर दिया था और उनपर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की थी. हालांकि चौहान को क्लीन चिट दिए जाने पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब तक केंद्रीय चुनाव आयोग ने ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया है, बीजेपी के नेता क्लीन चिट दिए जाने का झूठा प्रचार कर रहे हैं.
केन्द्रीय चुनाव आयोग ने शिवराज चौहान के ओडीओ टेप पर अभी तक कोई फ़ैसला नहीं दिया और भाजपा के लोगों ने क्लीन चिट का झूंटा प्रचार कर दिया।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 27, 2015