10:05PM लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 50 और उम्मीदवारों की सूची
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 50 और उम्मीदवारों की सूची जारी की. पी चिदंबरम नहीं लड़ेंगे चुनाव. चिदंबरम के बेटे कार्तिक को शिवगंगा से टिकटविदिशा से दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण को टिकटपटना साहिब से कुणाल सिंह, गोपालगंज से पूर्णमासी राम, पश्चिम दिल्ली से महाबल मिश्रा, सम्भल से आचार्य प्रमोद कृष्णन, हाजीपुर से संजीव टोनी
09:19PM पुणे से टिकट नहीं मिलने पर सुरेश कलमाडी ने तोड़ी चुप्पी
पुणे से टिकट नहीं मिलने पर सुरेश कलमाडी ने कहा, समर्थकों से बातचीत करने के बाद अपने भावी कदम के बारे में फैसला करूंगा. कांग्रेस नेता कलमाडी इस वक्त पुणे से ही सांसद हैं. कॉमनवेल्थ घोटाले में आरोपी होने की वजह से इस बार कलमाडी को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिला है.
08:25PM लापता विमान की तलाश में जुटे इंडियन नेवी के 4 जंगी जहाज
मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान MH 370 की तलाश में जुटे इंडियन नेवी के 4 जंगी जहाज. ये हैं आईएनएस सतपुड़ा, आईएनएस सहयाद्रि, आईएनएस सरयू और Batti Malv. ये जहाज बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर और अंडमान द्वीप के पश्चिम में विमान की तलाश कर रहे हैं.
08:14PM सीबीआई ने पकड़े पांच फर्जी डॉक्टर
सीबीआई ने फर्जी मेडिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के बूते डॉक्टरी करने वाले पांच डॉक्टरों को गिरफ्तार किया. इनमें दो केरल, दो गुजरात और एक पश्चिम बंगाल से है.
07:40PM रिलायंस ने केजरीवाल को दिया जवाब
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जवाब दिया है. गुजरात सरकार से नहीं उठाया फायदा, मंत्री से फायदे के आरोप बेबुनियाद: RILपेट्रोल, गैस राज्य का विषय नहीं है: RILआंध्र तट के पास गैस निकाल रही है रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
07:30PM यासीन भटकल की जमानत अर्जी खारिज
दिल्ली में 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में एक स्थानीय अदालत ने आज इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल और उसके सहयोगी असदुल्ला अख्तर की ज़मानत अर्ज़ी खारिज कर दी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दया प्रकाश ने भटकल और अख्तर की ज़मानत अर्ज़ी खारिज की. उन्होंने दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की वह अर्ज़ी मान ली जिसमें उसने 13 सितंबर 2008 को ग्रेटर कैलाश-1 के एम ब्लॉक मार्केट में हुए धमाके के मामले में भटकल और अख्तर के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए 15 दिन की मोहलत मांगी थी.अदालत ने 3 अप्रैल से पहले दोनों आरोपियों की पेशी के लिए वॉरंट भी जारी किए. दोनों अभी महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की हिरासत में मुंबई में हैं. विशेष शाखा ने अपनी अर्ज़ी में कहा कि किसी पश्चिम एशियाई देश में एक अन्य संदिग्ध, जो इस मामले में शामिल था, की हिरासत की बाबत केंद्रीय खुफि़या एजेंसियों के जरिए एक अहम सूचना मिली है.
07:24PM गाजियाबाद में रिटायर्ड दारोगा को गोली मारी, मौके पर मौत
गाजियाबाद के विजय नगर में बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड दारोगा को गोली मारी, मौके पर मौत. बदमाश फरार, पुलिस जांच में जुटी.
07:16PM बीकानेर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर को काले रंग से रंगा
जसवंत सिंह के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन. बीकानेर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर को काले रंग से रंगा. ये लोग चाहते हैं कि जसवंत सिंह चुनाव लड़ें.
07:06PM सन्नी देओल के रोड शो में भगदड़, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
बागपत के बड़ौत में फिल्म अभिनेता सन्नी देओल के रोड शो में भगदड़, पुलिस ने किया लाठी चार्ज. बागपत से बीजेपी उम्मीदवार सत्यपाल सिंह के लिए रोड शो कर रहे थे सन्नी देओल.
07:03PM गांधीनगर से लड़ूंगा लोकसभा चुनाव: आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वो इस बार भी लोकसभा का चुनाव गांधीनगर से लड़ेंगे. आडवाणी ने कहा कि 1991 से ही गांधीनगर सीट से सांसद हूं. 2014 का लोकसभा चुनाव भी इसी सीट से लडूंगा. आडवाणी ने भोपाल से चुनाव लड़ने के लिए उनके नाम का प्रस्ताव करने के लिए शिवराज सिंह चौहान और कैलाश जोशी का शुक्रिया अदा किया.
06:53PM वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए सचिन से संपर्क नहीं किया गया: राजीव शुक्ला
कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने साफ किया है कि वाराणसी सीट से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की तरफ से सचिन तेंदुलकर से संपर्क नहीं किया गया और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव है.
06:27PM यवतमाल में किसानों से चर्चा कर रहे हैं मोदी
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के यवतमाल में किसानों के साथ 'चाय पे चर्चा' कर रहे हैं.अनाजों के उत्पादन पर रीयल टाइम डाटा की जरूरत: मोदीसोयाबीन कुपोषण दूर करने में अहम भूमिका निभा सकता है. इसका इस्तेमाल दवा बनाने में भी हो सकता है: मोदी
06:22PM शुक्रवार को नरेंद्र मोदी से मिलेंगे पवन कल्याण
जनसेना पार्टी के संस्थापक और तेलुगु फिल्म अभिनेता पवन कल्याण शुक्रवार को अहमदाबाद में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं. केंद्रीय पर्यटन मंत्री चिरंजीवी के सबसे छोटे भाई कल्याण ने 14 मार्च को जन सेना पार्टी बनाई थी. इस मौके पर उन्होंने नारा दिया, 'कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ'. गौरतलब है कि मोदी अपने चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर यह नारा दोहराते हैं.
06:12PM अमृतसर से चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं: अमरिंदर सिंह
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज स्पष्ट कर दिया कि उनकी अमृतसर से लोकसभा चुनाव लड़ने में रूचि नहीं है जहां से भाजपा ने वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को मैदान में उतारा है. अमरिंदर ने अपना यह रूख इस अटकल की पृष्ठभूमि में स्पष्ट किया है कि शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व उन्हें अमृतसर से उतारने का इच्छुक है जहां से राज्यसभा में विपक्ष के नेता जेटली मैदान में हैं. उन्होंने एक बयान में कहा कि कांग्रेस में अमृतसर से मजबूत, ताकतवर एवं प्रभावशाली स्थानीय नेता हैं जो जेटली के खिलाफ सफलतापूर्वक मुकाबला कर सकते हैं. उन्होंने कहा, अमृतसर कांग्रेस का मजबूत गढ़ है और पार्टी ने यह सीट कई बार जीती है. अमरिंदर ने यहां जारी एक बयान में कहा कि बाहरी होने के चलते उन्हें अमृतसर के बारे में उतनी जानकारी नहीं जितनी कि किसी स्थानीय व्यक्ति को होगी. मैं वहां पर जरूरी समय भी नहीं बिता पाउंगा. खबरों के अनुसार पंजाब कांग्रेस प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा ने पार्टी नेतृत्व को बताया है कि शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी उम्मीदवार अरुण जेटली के खिलाफ अमरिंदर एक ताकतवर उम्मीदवार हो सकते हैं. जेटली को बीजेपी के वर्तमान सांसद नवजोत सिद्धू के स्थान पर उम्मीदवार बनाया गया है.
06:01PM मनीष सिसोदिया को AAP कार्यकर्ता ने दिखाया काला झंडा
सहारनपुर पहुंचने पर मनीष सिसोदिया को AAP कार्यकर्ता ने काला झंडा दिखाया. मनीष सिसोदिया मुस्कुराकर उससे झंडा मांगते हुए अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे निकल गए. कार्यकर्ता का कहना है कि सहारनपुर में 'आप' ने गलत आदमी को टिकट दिया जिस पर भ्रष्टाचार के कई मुकदमें हैं.
05:55PM लापता मलेशियाई विमान की तलाश के लिए इंडियन नेवी का एयरक्राफ्ट तैयार
मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान MH370 की तलाश के लिए इंडियन नेवी का एयरक्राफ्ट तैयार. पोर्ट ब्लेयर में P-8I एयरक्राफ्ट उड़ान भरने का कर रहा इंतजार.
05:45PM जाट नेता मनजीत सिंह मान का बीजेपी से इस्तीफा
फरीदाबाद से जाट नेता मनजीत सिंह मान ने बीजेपी से इस्तीफा दिया. फरीदाबाद से पार्टी उम्मीदवार किशनपाल गुर्जर के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया.
05:40PM गैस की कीमतों पर केजरीवाल ने लिखी चुनाव आयोग को चिट्ठी
गैस की कीमतों को लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लिखी चुनाव आयोग को चिट्ठी. केजरीवाल ने आयोग से अनुरोध किया है कि वो एक अप्रैल से गैस की कीमतें दोगुनी करने के फैसले को रोकने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दे. केजरीवाल ने सरकार के इस फैसले को आम आदमी पर बड़ा बोझ करार देते हुए इसे चुनाव आचार संहिता उल्लंघन माना है.
05:27PM बीजेपी के हर मामले में दखल नहीं देंगे: आरएसएस
बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी की लोकसभा सीट से उम्मीदवारी को लेकर मचे बवाल के बीच आरएसएस ने साफ कर दिया है कि वो पार्टी के हर मामले में दखल नहीं देगा. आरएसएस ने बीजेपी से कहा है कि वो अपने समस्याएं खुद हल करे.
05:25PM रायबरेली में प्राइवेट एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, पायलट बाल-बाल बचे
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रोखा गांव में एक प्राइवेट ट्रेनी एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनी पायलट और पायलट बाल-बाल बचे.
05:22PM डॉलर के मुकाबले रुपये में 39 पैसे की गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपये में 39 पैसे की गिरावट, एक डॉलर की कीमत 61.34 रुपये हुई
05:04PM खुशवंत सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए आडवाणी
04:55PM मुर्शिदाबाद में ममता बनर्जी की रैली, मोदी पर निशाना
कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले मुर्शिदाबाद में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की रैली, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने साधा बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना. ममता ने कहा, 'बीजेपी बांटने की राजनीति करती है और वो राज्य को कई हिस्सों में बांट देगी. गुजरात में दंगों का इतिहास है, पश्चिम बंगाल का इतिहास ऐसा नहीं है.' कांग्रेस पर ममता ने कहा, 'कांग्रेस ने हमें धोखा दिया. हम उनके साथ गठजोड़ नहीं करेंगे. गठबंधन के दौरान उन्होंने हमारी पीठ में छुरा घोंपा.'
04:38PM जहां से चाहे चुनाव लड़ सकते हैं आडवाणी: राजनाथ सिंह
दक्षिण भारत की पार्टियों से बीजेपी का गठबंधन हुआ. डीएमडीके 14, पीएमके 8, एमडीएमके 7, केएमडीके 1, एलजेके 1, बीजेपी 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि तमिलनाडु में एनडीए का मजबूत गठबंधन है. आडवाणी के सवाल पर राजनाथ ने कहा कि वो जहां से चाहे चुनाव लड़ सकते हैं. पार्टी में किसी तरह की कन्फ्यूजन की स्थिति नहीं है.
04:25PM वर्धा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं नरेंद्र मोदी
महाराष्ट्र के वर्धा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश का जवान और किसान कांग्रेस के शासन में सुरक्षित नहीं है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे वोट के लिए देश की जनता की आंख में धूल झोंक रहे हैं.मोदी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगों का बोरिया-बिस्तर पैक करने का वक्त आ गया जिन्होंने वादे तो खूब किए लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग देश के बारे में नहीं सोचते, केवल चुनाव जीतने की जुगत में रहते हैं.मोदी ने महाराष्ट्र के विदर्भ में किसान की खुदकुशी का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि इस इलाके में किसान मारे जा रहे हैं. इस देश का कोई भी किसान कृषि मंत्री या केंद्र सरकार पर भरोसा नहीं करेगा. किसान मरते हैं, सरकार चैन से सोती है.
04:12PM मुंबई में पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, एक की मौत
मुंबई में पटरी से उतरी कसारा-सीएसटी रूट की लोकल ट्रेन. एक शख्स की मौत, तीन घायल.टिटवाला के समीप हुआ हादसा. हादसे की वजह से इस रूट की ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
03:55PM खुशवंत सिंह का अंतिम संस्कार लोधी रोड श्मशान घाट में होगा
खुशवंत का पार्थिव शरीर सुजान सिंह पार्क से लोधी रोड श्मशान घाट ले जाया जा रहा है.
03:44PM आडवाणी गांधीनगर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर से चुनाव लड़ने के लिए मान गए हैं. सुबह से आडवाणी के घर बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था. नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और वेंकैया नायडू के मनाने के बाद और संघ की सलाह के बाद गांधीनगर से चुनाव लड़ने को तैयार हुए आडवाणी.
03:40PM स्लाइड शो के जरिए AAP को एक्सपोज करेगी दिल्ली बीजेपी
दिल्ली बीजेपी ने AAP को एक्सपोज करने के लिए स्लाइड शो बनाया. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि केजरीवाल ने झूठे वादे किए थे और हमारे पास इसके ऑडियो विजुअल प्रूफ हैं.
03:25PM बेंगलुरुः दिनदहाड़े एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या
बेंगलुरु में दिनदहाड़े एक 27 वर्षीय महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. रेस कोर्स रोड पर दोपहर करीब 2 बजे महिला को करीब 12 बार चाकू से गोदा गया. पुलिस के मुताबिक महिला बेटिंग काउंटर पर टिकट बेचती थी. धनराज नाम के व्यक्ति ने की महिला की हत्या. धनराज उस महिला का जानने वाला था. कत्ल के पीछे की वजह का फिलहाल पता नहीं है. पुलिस ने धनराज को हिरासत में ले लिया है.
03:23PM देश में नहीं है कोई मोदी लहरः उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारत में कोई मोदी लहर नहीं है बल्कि बीजेपी इसे बनाने की कोशिश कर रही है. हम कह सकते हैं कि देश में कांग्रेस लहर है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे, तब कांग्रेस ने जिस तरह से जीत दर्ज की थी उसे कहते हैं लहर. बीजेपी मोदी लहर बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन आपको पता होना चाहिए कि हवा का रुख बदल जाता है.
03:15PM वाराणसी में कांग्रेस vs बीजेपी मुकाबला होगाः राजीव शुक्ला
कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि ये सच नहीं है कि कांग्रेस उम्मीदवार ढूंढ़ नहीं पा रही है. वाराणसी में कांग्रेस बनाम बीजेपी मुकाबला होगा. सचिन का नाम पूरी तरह से अफवाह है. हम कोई मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे.
03:10PM नरेंद्र मोदी को पर्याप्त सुरक्षा दी गई हैः शिंदे
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि बीजेपी नेताओं को धमकी मिलने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है लेकिन नरेंद्र मोदी को पर्याप्त सुरक्षा दी गई है.
03:06PM लोकसभा चुनावः आज शाम तक कांग्रेस की चौथी लिस्ट होगी जारी
लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट आज शाम तक जारी करेगी कांग्रेस. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा और प्रमोद तिवारी के नाम महज अफवाह. इससे पहले शिंदे, मिस्त्री और शकील अहमद ने की सोनिया गांधी से मुलाकात.
02:35 PM ईस्ट दिल्ली में डीयू कैंपस नहीं है, हम बनवायेंगेः महेश गिरि
बीजेपी के ईस्ट दिल्ली से लोकसभा कैंडिडेट महेश गिरि ने ईस्ट दिल्ली में डीयू कैंपस बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘विधान सभा चुनाव में एक सर्कस हुआ था. जिसमे रिंग में आए एक जोकर ने मनोरंजन किया और चला गया.’ उन्होंने आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट राजमोहन गांधी के बारे में पूछा कि वो कौन हैं? उन्होंने कहा, ‘एक महात्मा गांधी का पोता होने के नाम पर वोट मांग रहा है तो कोई किसी का बेटा होने के नाम पर वोट मांगता है. लेकिन अब जनता का बेटा चुनाव लड़ रहा है.’
02:15PM सोशल मीडिया में पीछे रहना पड़ा महंगाः लवली
कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि उनका कोई फेसबुक या ट्विटर अकाउंट नहीं है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में पीछे रहना पार्टी को महंगा पड़ा और अब इसके लिए अलग सेल बनाई गई है.
02:10PM 2002 गुजरात दंगे हमारा मुद्दाः संदीप दीक्षित
कांग्रेसी नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि 2002 में गुजरात में जो हुआ वो हमारा मुद्दा है, केजरीवाल हमारे सेकुलर वोट को डिवाइड करना चाहते हैं, इसलिए केजरीवाल बस विकास की बात करते हैं. 2002 दंगों पर सवाल नहीं करते, कहीं ऐसा न हो कि कुछ दिन बाद केजरीवाल बीजेपी में शामिल हो जाएं. शीला जी नहीं लेकिन मार्गदर्शन के लिए पूरी पार्टी है इसलिए कोई फर्क नहीं पड़ता.
01:31PM बीजेपी से गठबंधन का सवाल ही नहीं: मायावती
बीजेपी के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता. अगर जरूरत पड़ी को सेकुलर पार्टियों के साथ मिलकर सरकार चलाएंगे.
01:28PM 3 अप्रैल को बिजनौर में करूंगी पहली रैलीः मायावती
मायावती ने कहा कि उम्मीदवारों की लिस्ट में 17 एससी एसटी, 15 ओबीसी, 19 मुस्लिम, 8 ठाकुर और 7 महिला शामिल हैं. मैं 22 मार्च से अभियान शुरू करूंगी. पूरे भारत में प्रचार करेंगे लेकिन 90 प्रतिशत समय उत्तर प्रदेश को देंगे. बिजनौर में 3 अप्रैल को मेरी पहली रैली होगी.
01:15PM मशहूर लेखक-पत्रकार खुशवंत सिंह का निधन
मशहूर लेखक और पत्रकार खुशवंत सिंह का निधन. 99 वर्ष की उम्र में हुआ निधन. दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर ली आखिरी सांस. भारत के प्रसिद्ध पत्रकार, लेखक, उपन्यासकार और इतिहासकार थे खुशवंत सिंह. 2 फरवरी, 1915 को पंजाब के हदाली में हुआ था जन्म. 'डेल्ही', 'ट्रेन टू पाकिस्तान' और 'द कंपनी ऑफ वुमैन' जैसे मशहूर नॉवेल लिख चुके हैं खुशवंत सिंह. 1974 में 'पद्म भूषण' और 2007 में उन्हें 'पद्म विभूषण' से सम्मानित किया गया था. खुशवंत सिंह ने अमृतसर के 'स्वर्ण मंदिर' में केंद्र सरकार की कार्रवाई के विरोध में अपना पद्म भूषण 1984 में लौटा दिया था.
01:11PM हम यूपी की सभी 80 सीटों से लड़ेंगे चुनावः मायावती
बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों से चुनाव लड़ेगी.
01:04PM जो भी मुद्दे हैं जल्द सुलझा लिए जाएंगेः बीजेपी
निर्मला सीतारमन ने कहा- बीजेपी में कोई मनमुटाव नहीं है. जो भी मुद्दे हैं वो जल्द ही सुलझा लिए जाएंगे.
12:22PM लालकृष्ण आडवाणी से मिलने अरुण जेटली भी पहुंचे
पार्टी के भीष्म पितामह लालकृष्ण आडवाणी को मनाने में जुटी हुई है बीजेपी. मोदी, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू के बाद अरुण जेटली भी पहुंचे आडवाणी के घर. भोपाल से चुनाव लड़ने को लेकर अड़े हुए हैं आडवाणी. पार्टी ने गांधीनगर से दिया है टिकट. गांधीनगर से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं आडवाणी.
12:17PM बाड़मेर सीट को लेकर जसवंत सिंह ने दी BJP को चेतावनी
बीजेपी में एक और वरिष्ठ नेता ने बजाया बगावत का बिगुल. बाड़मेर से टिकट चाहते हैं जसवंत सिंह. टिकट को लेकर जसवंत सिंह ने बीजेपी को दी चेतावनी. वसुंधरा राजे नहीं चाहती हैं कि बाड़मेर की सीट यशवंत सिंह को मिले.
12:11PM 'केजरीवाल कम से कम 1 लाख वोटों से हराएंगे मोदी को'
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वो वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि मोदी के खिलाफ दिग्विजय सिंह मजबूत नेता नहीं हैं. केजरीवाल वाराणसी से मोदी को कम से कम 1 लाख वोटों से हराएंगे.
11:54AM ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे BJP का नुकसान होः वेंकैया नायडू
आडवाणी से मुलाकात के बाद वेंकैया नायडू ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे पार्टी का नुकसान हो. सब ठीक हो जाएगा. पार्टी ने आडवाणी जी से निवेदन किया है.
11:51AM सहवाग ने चुनाव लड़ने से किया इनकार
कांग्रेस ने 10 दिन पहले सहवाग को वेस्ट दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. लेकिन सहवाग ने यह बोलकर इनकार कर दिया था कि वो अभी एक-दो आईपीएल और खेलना चाहते हैं.
11:46AM मुंबईः शक्ति मिल गैंगरेप मामले में सजा का ऐलान कल
मुंबई के शक्ति मिल में महिला फोटो पत्रकार से गैंगरेप और एक अन्य गैंगरेप मामले में कोर्ट ने 4 आरोपियों को दोषी करार दिया. इनकी सजा का ऐलान कल होगा. पिछले साल अगस्त में महिला फोटो पत्रकार के साथ हुआ था गैंगरेप.
11:29AM नॉर्थ वेस्ट लोकसभा क्षेत्र में कृष्णा तीरथ के खिलाफ बगावत
नॉर्थ वेस्ट लोकसभा क्षेत्र में कृष्णा तीरथ के खिलाफ बगावत. क्षेत्र के सभी विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष से की उम्मीदवार बदलने कि मांग. क्षेत्र के सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, निगम पार्षदों और संगठन ने पार्टी आलाकमान को पत्र लिखा. केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र में काम नहीं करने का आरोप.
11:25 AM मुंबईः शक्ति मिल गैंगरेप में 4 आरोपी दोषी करार
मुंबई के शक्ति मिल में महिला फोटो पत्रकार से गैंगरेप केस में कोर्ट ने 4 आरोपी को दोषी करार दिया. इस मामले में पांच आरोपी थे, जिनमें से एक आरोपी जुवेनाइल था. पिछले साल अगस्त में हुई थी वारदात. चार आरोपियों पर दो मामले में था केस दर्ज. दोनों मामलों में दोषी करार.
11:22AM गांधीनगर से आडवाणी को लड़ना चाहिए चुनावः संघ
संघ ने कहा है कि आडवाणी को गांधीनगर से चुनाव लड़ना चाहिए. संघ के मुताबिक अगर गांधीनगर से नहीं लड़े आडवाणी तो जाएगा गलत संदेश.
11:00AM आडवाणी भी तलाश रहे हैं सुरक्षित सीटः नरेश अग्रवाल
समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी के नेता सुरक्षित सीटों की तलाश में हैं और आडवाणी भी वही तलाश रहे हैं. वाराणसी से हमारे उम्मीदवार कैलाश चौरसिया होंगे. नेता का वेट हैवी जनता बनाती है. कोई नेता बड़ा नहीं होता. हमारा उम्मीदवार गंभीर है और जीतेगा. पीएम पोस्ट के असली दावेदार मुलायम सिंह जी है. आजमगढ़ के लोग नेता जी को लड़ना चाहते थे. ऐसा नहीं है कि मुस्लिम या हिंदू खिसक गया, सब साथ हैं. लोकतंत्र में सबको लड़ने का अधिकार है. अगर प्रतीक लड़ना चाहें तो लड़ सकते हैं लेकिन फिलहाल ऐसा कोई विचार नहीं है.
10:54AM DMDK, PMK और MDMK होंगी एनडीए में शामिल
डीएमडीके, पीएमके और एमडीएमके होंगी एनडीए में शामिल. चेन्नई में शाम को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस. बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी होंगे मौजूद.
10:50AM भोपाल से हटाए गए लालकृष्ण आडवाणी के पोस्टर
भोपाल से चुनाव लड़ने को लेकर लालकृष्ण आडवाणी के पोस्टर शहर से हटाए गए.
10:40AM मोदी को टक्कर देने के लिए तैयार कांग्रेस MLA अजय राय
नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहते हैं कांग्रेस विधायक अजय राय. उन्होंने कहा है कि 'नमो' को टक्कर देने के लिए वाराणसी से किसी लोकल लीडर को ही खड़ा किया जाना चाहिए. दिग्विजय सिंह को वाराणसी से टिकट देने के खिलाफ हैं अजय राय. उन्होंने कहा कांग्रेस को मुझे ही टिकट देना चाहिए क्योंकि मैं स्थानीय नेता हूं और मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं.
10:21AM मोदी के बाद सुषमा स्वराज पहुंचीं आडवाणी के घर
नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी नेता सुषमा स्वराज पहुंची लालकृष्ण आडवाणी के घर उनसे मिलने. बीजेपी के भीष्म पितामह आडवाणी को मनाने में जुटी है पार्टी. आडवाणी भोपाल से चुनाव लड़ने पर अड़े हैं. पार्टी ने गांधीनगर से दिया है टिकट. गांधीनगर से नहीं लड़ना चाहते हैं आडवाणी.
09:45AM आडवाणी और मोदी की मुलाकात खत्म
नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी की मुलाकात खत्म. आडवाणी के निवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे मोदी. बीजेपी के भीष्म पितामह आडवाणी को मनाने में जुटी है पार्टी. आडवाणी भोपाल से चुनाव लड़ने पर अड़े हैं. पार्टी ने गांधीनगर से दिया है टिकट. गांधीनगर से नहीं लड़ना चाहते हैं आडवाणी.
09:41AM 'फांसीवादी सोच से BJP में सबको मारना चाहते हैं मोदी'
कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि मोदी जी अपनी फांसीवादी सोच से बीजेपी में हर किसी को मारने की कोशिश कर रहे हैं. वरिष्ठ नेताओं की बीजेपी में कोई इज्जत नहीं है. पूरा देश ये देख रहा है.
09:25AM DGCA का स्पाइस जेट को कारण बताओ नोटिस
DGCA का स्पाइस जेट को कारण बताओ नोटिस. DGCA ने दो पायलट को किया सस्पेंड. केबिन क्रू पर फ्लाइट में डांस करने का आरोप.
09:22AM क्या मोदी के खिलाफ वडोदरा से लड़ेंगे आडवाणीः सिसोदिया
बीजेपी में चल रही कलह पर तंज कसते हुए आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया- कोई आडवाणी जी से पूछ के बताओ तो कि वडोदरा से मोदी जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे?
09:01AM लालकृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी
बीजेपी के भीष्म पितामह आडवाणी को मनाने में जुटी बीजेपी. पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पहुंचे आडवाणी से मिलने. आडवाणी भोपाल से चुनाव लड़ने पर अड़े हैं. पार्टी ने गांधीनगर से दिया है टिकट.
08:10AM महाराष्ट्र के वर्धा में आज नरेंद्र मोदी की रैली
बीजेपी की ओर से पीएम उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के वर्धा में रैली करेंगे.
07:25AM मुंबई से गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन अश्विन नाइक
अंडरवर्ल्ड डॉन से बिल्डर बना अश्विन नाइक को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार. एक युवक को मकान खाली करने के लिए जान से मारने की धमकी का आरोप. साथी अशोक जाधव भी धरा गया.
07:20AM खत्म नहीं हो रही आडवाणी की नाराजगी
बीजेपी के भीष्म पितामह आडवाणी को मनाने की कोशिश नाकाम. बैरंग लौटे नितिन गडकरी और सुषमा स्वराज. भोपाल से चुनाव लड़ने पर अड़े. पार्टी ने गांधीनगर से दिया है टिकट.
07:10AM कल्याण सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिस्तौल लेकर घुसा युवक
बीजेपी नेता कल्याण सिंह के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरक्षा पर उठे सवाल. पिस्तौल लेकर पहुंचा युवक. मीडिया की नजर पड़ते ही भागा. कल्याण सिंह को है जैड प्लस श्रेणी की सुरक्षा.
07:02AM मोदी को टक्कर देने के लिए तैयार दिग्विजय सिंह
नरेंद्र मोदी को सीधी टक्कर दे सकते हैं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह. कांग्रेस काशी से उम्मीदवार बनाने पर कर रही है विचार. सूत्रों की खबर, दिग्विजय सिंह ने पार्टी से कहा- काशी से लड़ने को तैयार.
07:05AM मनीष सिसौदिया ने राखी बिड़ला को दी क्लीन चिट
मनीष सिसौदिया ने राखी बिड़ला को दी क्लीन चिट देते हिए कहा कि महेंद्र सिंह के लगाए आरोपों में दम नहीं. सिसौदिया ने कहा कि टिकट वापिस करने से कोई नुकसान नहीं, बिना एमपी बने भी देश की सेवा हो सकती है.
06:40AM विंदु और मयप्पन को झटका, वॉयस सैंपल मैच हुए
IPL स्पॉट फिक्सिंग मामले में विंदु दारा सिंह और गुरुनाथ मयप्पन के आवाज के सैंपल मैच हो गए हैं.
06:15AM मुंबई: शक्ति मिल में महिला पत्रकार से बलात्कार केस में आज आएगा फैसला
मुंबई के शक्ति मिल में महिला पत्रकार से हुए सामुहिक बलात्कार केस में आज फैसला आएगा. मुंबई सेशन कोर्ट की वर्डिक्ट आज.
05:45AM बीजेपी नेता कल्याण सिंह की पीसी में पिस्तौल लेकर पहुंचा युवक
बीजेपी नेता कल्याण सिंह की पीसी में एक युवक पिस्तौल लेकर पहुंच गया.मीडिया की नजर पड़ते ही भागा. कल्याण सिंह को जैड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.
05:00AM फरीदाबाद: ट्रक की टक्कर से तीन भाईयों की मौत
फरीदाबाद- सोहना रोड पर धौज गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार तीन भाईयों को रौंद दिया जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों रिश्ते में चचेरे भाई थे
04:30AM मोदी को घेरने की तैयारी में जुटी AAP
वाराणसी में नरेंद्र मोदी को घेरने की तैयारी में जुट गई है आम आदमी पार्टी. कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने में जुटे संजय सिंह. केजरीवाल की रैली में जाने वालों के लिए दिल्ली में शुरु हुआ रजिस्ट्रेशन.
02:15AM चुनाव के दौरान भारी गड़बड़ी फैलाने की तैयारी में आतंकी
खुफिया एजेंसियों की खबर के मुताबिक चुनाव के दौराम आतंकी भारी गड़बड़ी फैलाने की फिराक में हैं. आतंकी यासीन भटकल को छुड़ाने के लिए कर सकते हैं नेताओं का अपहरण.
12:05AM सर्जन जनरल के पद के लिए मूर्ति के नाम पर कोई बदलाव नहीं: व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस ने सर्जन जनरल के पद के लिए भारतीय-अमेरिकी विवेक मूर्ति के नामांकन को रद्द करने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उनके नाम को दोनों दलों के समर्थन से मंजूरी मिली है.
12:01AM आडवाणी ने पार्टी नेताओं के सामने जाहिर की अपनी नाराजगी
लालकृष्ण आडवाणी ने लोकसभा चुनाव में खुद को भोपाल की बजाय गांधीनगर से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपनी अप्रसन्नता से अवगत कराया: सूत्र.