scorecardresearch
 

ओडिशा के हीराकुड डैम में नौका पलटने से 16 लोगों की मौत, 9 लापता

ओडिशा के संबलपुर जिले के हीराकुड डैम में 90 से ज्यादा लोगों को ले जा रही एक नाव के पलटने से कम से कम 16 लोग डूब गए और 9 अन्य लापता हैं.

Advertisement
X
बचावकर्मियों द्वारा बचाए गए लोग
बचावकर्मियों द्वारा बचाए गए लोग

ओडिशा के संबलपुर जिले के हीराकुड डैम में 90 से ज्यादा लोगों को ले जा रही एक नाव के पलटने से कम से कम 16 लोग डूब गए और 9 अन्य लापता हैं.

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के महापात्र ने बताया, ‘अब तक 11 शवों को निकाला गया है. हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है.’ हालांकि, गैर आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया है कि बचावकर्मियों ने महानदी के जलाशय से 16 शवों को निकाला है.

एंथापल्ली पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी अमिताभ पांडा ने कहा, ‘हमने करीब 80 लोगों को निकाला. लोगों का कहना है कि डैम में जो नाव डूबी है उसमें करीब 100 लोग सवार थे.’ महापात्र ने बताया कि ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) के कर्मी, दमकलकर्मी, पुलिस और स्थानीय गोताखार बचाव अभियान में जुटे हैं. यह घटना तब हुई जब करीब 120 लोग संबलपुर, हीराकुड और बारगढ़ के लायंस क्लब से आ रहे थे. ये सभी पिकनिक मनाने के लिए डैम के दूसरी तरफ गए हुए थे.

Advertisement

पांडा ने कहा कि क्षमता से ज्यादा लोगों के सवार होने के कारण नौका डूबी.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख जाहिर किया है और जिला प्रशासन से युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाने के लिए कहा है.

Advertisement
Advertisement