scorecardresearch
 

भंवरी देवी हत्याकांड: कांग्रेस नेता मलखान सिंह हैं, भंवरी की सबसे छोटी बेटी के पिता

राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण व हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. डीएनए रिपोर्ट के अनुसार भंवरी की सबसे छोटी बेटी पूर्व कांग्रेसी विधायक मलखान सिंह विश्नोई की जैविक पुत्री है. नई दिल्ली स्थित सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (CFSL) के वैज्ञानिक बीके महापात्रा ने शुक्रवार को कोर्ट में हाजिर होकर यह खुलासा किया.

Advertisement
X
भंवरी देवी और मामले के दूसरे अभ्‍ा‍ियुक्त महिलपाल मदेरणा (फाइल फोटो)
भंवरी देवी और मामले के दूसरे अभ्‍ा‍ियुक्त महिलपाल मदेरणा (फाइल फोटो)

राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण व हत्याकांड  मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. डीएनए रिपोर्ट के अनुसार भंवरी की सबसे छोटी बेटी पूर्व कांग्रेसी विधायक मलखान सिंह विश्नोई की जैविक पुत्री है. नई दिल्ली स्थित सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (CFSL) के वैज्ञानिक बीके महापात्रा ने शुक्रवार को कोर्ट में हाजिर होकर यह खुलासा किया.

CFSL के निदेशक राजेंद्र कुमार डांगी भी शुक्रवार को विशेष अदालत में हाजिर हुए. लेकिन अदालत का समय समाप्त हो जाने से उनके बयान नहीं हो सके. सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक एसएस यादव व विशिष्ट लोक अभियोजक अशोक जोशी ने सुनवाई के अगले सत्र के लिए कुल 12 गवाहों की सूची पेश की है. इन गवाहों के बयान 18 से 22 मई तक होंगे.

अनुसूचित जाति-जनजाति मामले की विशेष अदालत में डॉ. महापात्रा के मुख्य परीक्षण के बयान पर मलखान सिंह की ओर से पूर्व में एतराज जताते हुए डीएनए रिपोर्ट प्रदर्शित नहीं करवाने की गुहार लगाई गई थी, जिसे न्यायाधीश महेंद्र कुमार सिंहल ने खारिज कर सीबीआई को डीएनए रिपोर्ट प्रदर्शित करवाने की अनुमति दी थी. इस पर वैज्ञानिक महापात्रा शुक्रवार को विशेष अदालत में हाजिर हुए और रिपोर्ट पेश की.

Advertisement

गौरतलब है कि अनुसंधान के दौरान सीबीआई ने भंवरी की एक बेटी व मलखान सिंह का रक्त नमूना लेकर उसे डीएनए जांच के लिए भेजा था. सीबीआई ने डॉ. महापात्रा के मुख्य परीक्षण के बयान पूरे करवा दिए हैं, लेकिन बचाव पक्ष ने इस गवाह से जिरह शुरू नहीं की. सीएफएसएल के निदेशक व वैज्ञानिक सुनवाई के अगले सत्र में बयान देने के लिए अदालत में हाजिर होंगे. मामले में 16 आरोपी गिरफ्तार हैं, एक फरार चल रहा है.

अपहरण और हत्या के इस मामले में कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं मलखान और महिपाल मदेरणा सहित 16 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे. कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे महिपाल मदेरणा की भंवरी के साथ अश्लील सीडी भी सार्वजनिक हुई थी. सीबीआई केस में दो बार चार्जशीट पेश कर चुकी है. मामले की मुख्य सूत्रधार मलखान की बहन इंद्रा अब तक फरार है.

Advertisement
Advertisement