पंजाब के लुधियाना के कोर्ट परिसर में ब्लास्ट हुआ है. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है वहीं चार जख्मी बताए जा रहे हैं. धमाके की आवाज़ सुनकर लोग सकते में आ गए थे. वहां हर तरफ अफरा तफरी मच गई. धमाका किस चीज का था यह अभी साफ नहीं है. फिलहाल कोर्ट में वकीलों की हड़ताल चल रही है, इसलिए कोर्ट में ज्यादा भीड़ नहीं थी. 6 मंजिला इमारत की दूसरी फ्लोर के वॉशरूम के पास ये धमाका हुआ है. धमाके के बाद आसपास की इमारतों को भी खाली कराया जा रहा है. धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल है. देखें प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया.
Two people died and four others were injured in a blast that rocked the Ludhiana court complex on Thursday afternoon. The explosion took place in a washroom on the second floor of the District and Sessions court complex in Ludhiana.