अमृतपाल आखिर कहां है? वो अपना वीडियो जारी करता है, वो खुलेआम पुलिस को चैलेज करता है, वो लोगों को भड़काने की कोशिश करता है, बस पुलिस को वो नहीं मिल पा रहा है. अब ऐसे में सवाल पंजाब की पुलिस पर भी उठते हैं?