एक प्रेमी जोड़े की शादी के बीच भारत और पाकिस्तान की सीमा दीवार बन गई है. पिछले 6 सालों से दोनों शादी के लिए वीजा का इंतजार कर रहे हैं. कई बार आवेदन करने के बाद भी लड़की को वीजा नहीं मिल पाया है. इस वजह से दोनों की शादी में देरी हो रही है. इसी को लेकर लड़के ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है.
बता दें कि ये प्रेमी कहानी पंजाब के बटाला में रहने वाले नमन लूथरा और पाकिस्तान के लाहौर की शाहलीन की है. नमन पेशे से एडवोकेट हैं. उनका कहना है कि उनके नाना-नानी पाकिस्तान के लाहौर में रहते हैं. उन्होंने शाहलीन से शादी के लिए मेरे परिवार से बात की थी. इसके बाद शाहलीन के परिवार से रिश्ते के बारे में बात की गई.
2016 में दोनों ने की थी सगाई
बताया कि 2016 में दोनों ने सगाई कर ली. इसके बाद शादी करने के लिए वीजा के लिए आवेदन किया, लेकिन शाहलीन को वीजा नहीं मिला. नमन का कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से दोबारा किए गए आवेदन पर भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी. इसके बाद शाहलीन ने फिर आवेदन किया, लेकिन वीजा नहीं मिला. इसी तरह छह साल बीत गए.
वीजा दे दीजिए ताकि हम शादी कर सकें
उनका कहना है कि वो पाकिस्तान जा सकता है और शादी कर सकता है लेकिन शाहलीन को वीजा नहीं मिला तो वो भारत नहीं आ सकती. नमन ने सरकार से अपील की कि शाहीन को इस बार वीजा दिया जाए. ताकि हम दोनों शादी कर सकें.
मैं भी अपनी ख्वाहिशें पूरी कर सकूं
नमन की मां योगिता का कहना है कि शाहलीन को वीजा नहीं मिलने से दोनों परिवार छह साल से शादी का इंतजार कर रहे हैं. सरकार से अपील है कि उसे वीजा दिया जाए. ताकि दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल तरीके से बिता सकें और मैं भी अपनी ख्वाहिशें पूरी कर सकूं.
(रिपोर्ट- बिशंभर बिट्टू)