scorecardresearch
 

पत्नी के साथ कोर्ट में पेशी पर आए युवक को मारी गोली, गैंगस्टर गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

मोहाली में SSP कार्यालय के बाहर बुधवार को कोर्ट पेशी के लिए आए गुरविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह जमानत पर था और पत्नी के साथ आया था. अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की. पुलिस जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है. गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और विक्की पहलवान ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है.

Advertisement
X
मोहाली में युवक की गोली मारकर हत्या (Photo: Screengrab)
मोहाली में युवक की गोली मारकर हत्या (Photo: Screengrab)

चंडीगढ़ के पास पंजाब के मोहाली में बुधवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई. SSP मोहाली कार्यालय के बाहर कोर्ट पेशी के लिए आए एक शख्स को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. इस हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के समय मृतक अपनी पत्नी के साथ मौजूद था, जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई.

मृतक की पहचान गुरविंदर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार गुरविंदर सिंह एक मामले में जमानत पर था और कोर्ट में पेशी के सिलसिले में मोहाली आया था. इसी दौरान SSP कार्यालय के बाहर हमलावरों ने उस पर कई राउंड फायरिंग कर दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बचाने का कोई मौका नहीं मिला.

युवक की गोली मारकर हत्या

घटना की जानकारी देते हुए रोपड़ रेंज के डीआईजी नानक सिंह ने बताया कि मोहाली में फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मृतक गुरविंदर सिंह था और उस पर अफीम की बरामदगी से जुड़ा एक मामला दर्ज था. डीआईजी के अनुसार पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास लगे कैमरों की जांच की जा रही है.

इस बीच सोशल मीडिया पर गोल्डी बराड़ की ओर से एक पोस्ट और ऑडियो सामने आने की बात कही जा रही है. पोस्ट में गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और विक्की पहलवान ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है. पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि गुरविंदर सिंह उनके भाई गुरलाल बराड़ की हत्या के मामले में आरोपी था और इसी वजह से यह कदम उठाया गया.

Advertisement
गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और विक्की पहलवान ने हत्या की जिम्मेवारी ली
गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और विक्की पहलवान ने हत्या की जिम्मेवारी ली

पुलिस ने हत्यारों की जांच शुरू की

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस दावे की भी जांच की जा रही है. डीआईजी नानक सिंह ने बताया कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement