scorecardresearch
 

पुलिस ने दुकानदार को पकड़ा तो गुस्साई भीड़ ने थाने पर किया हमला, पुलिसकर्मियों को पीटा

लुधियाना में एक दुकानदार से पुलिस की बहस हो गई. जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार को थाने में बैठा लिया, लेकिन वह किसी तरह थाने से भाग गया और 100 लोगों को लेकर थाने पर हमला कर दिया. इस दौरान भीड़ ने थाने में जमकर तोड़फोड़ की.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पंजाब के लुधियाना में रविवार को करीब 100 लोगों ने एक पुलिस थाने में घुसकर तोड़फोड़ की और एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की पिटाई भी कर दी. इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई को पुलिस ने दी. पुलिस के मुताबिक यह घटना एक दुकानदार और पुलिसकर्मियों के बीच चेक पोस्ट पर तेज गति से वाहन चलाने को लेकर हुई बहस के बाद हुई.

भीड़ ने थाने में रखी फाइल भी फेंका

अधिकारियों के मुताबिक शनिवार की रात में करीब 100 लोगों की भीड़ ने जबरन घुसने के लिए शिंगर पुलिस थाने का गेट तोड़ दिया और फूलों के गमलों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही थाने में रखी फाइलों को फेंक दिया. इस दौरान भीड़ ने एएसआई सुरिंदर सिंह की पिटाई कर दी. वहीं, एक अन्य पुलिसकर्मी को मारकर घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें: गुजरात ATS ने मुफ्ती अजहर को मुंबई से किया गिरफ्तार, मुफ्ती समर्थकों ने किया घाटकोपर थाने में बवाल

पुलिस ने बताया कि एक दुकानदार अपने बेटे के साथ स्कूटर से जा रहा था.  पुलिस चेक पोस्ट पर जब वह पहुंचा तो उसकी स्पीड तेज थी. इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया. इस दौरान दुकानदार और पुलिसकर्मियों में बहस हो गई. जिसके बाद उसे पुलिस थाने लाया गया, लेकिन वह भागने में सफल रहा.

Advertisement

आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी का ले रही सहारा

वहीं, कुछ देर बाद दुकानदार अपने साथ करीब 100 लोगों को लेकर थाने पर हमला करने आ गया. पुलिस ने बताया कि दुकानदार और उसके समर्थकों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement