स्टूडेंट्स को पढ़ाई के प्रति मोटिवेट करने के लिए पंजाब के फिरोजपुर के जीरा कस्बे के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने एक अनूठी पहल शुरू की है. प्रिंसिपल ने कहा है कि स्कूल का कोई भी 10वीं और 12वीं का स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा में प्रदेश मेरिट सूची में शामिल होगा, उसे वे अपने खर्चे पर हवाई सैर करवाएंगे.
पंजाब सरकार स्कूलों में सिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के लिए प्रयास कर रही है. उसी तर्ज पर जीरा कस्बे के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए हवाई सैर का ऑफर दिया है.
प्रिंसिपल अब तक अपने स्कूल की 2 छात्राओं को अमृतसर से गोवा की हवाई यात्रा करवा चुके हैं. उनका कहना है कि अब जनवरी के अंत में 2 छात्राओं को अमृतसर से दिल्ली की हवाई यात्रा करवाई जाएगी, ताकि उनसे प्रेरित होकर अन्य छात्राएं भी मेहनत करें.

जीरा के शहीद गुरुदास राम मेमोरियल सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में राकेश शर्मा ने तीन साल पहले प्रिंसिपल के तौर पर ज्वाइन किया था. उन्होंने देखा कि स्कूल की छात्राएं बोर्ड परीक्षा परिणाम में मेरिट में पोजिशन हासिल नहीं कर पा रही हैं. इसके बाद उन्होंने छात्राओं का मनोबल बढ़ाने व उन्हें प्रदेश मेरिट सूची में जगह बनाने के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित किया.
स्कूल के चार बच्चे मेरिट में बना चुके हैं जगह
प्रिंसिपल ने बताया कि इसके बाद स्कूल के 4 बच्चे मेरिट में आ चुके हैं. दो बच्चे जनवरी में हवाई यात्रा करने जा रहे हैं. इसके बाद स्कूल के 22 और बच्चों ने अपना नाम लिखवाया है कि वह भी मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाएंगे और फ्री हवाई यात्रा का आनंद लेंगे.

प्रिंसिपल ने कहा कि इस तरह के ऑफर देने के बाद बच्चों का मनोबल बढ़ा है और कंपटीशन में आगे बढ़ने की होड़ है. हमारी कोशिश है कि हम इस प्रयास से अपने बच्चों को पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे हैं.
मेरिट में आए बच्चों ने बताया कि उनका एक सपना था कि वह हवाई सफर करें और यह सपना हमारे प्रिंसिपल ने पूरा कराया है. स्कूल में मेरिट आने वाले 4 में से 2 बच्चे हवाई सफर कर चुके हैं. हम भी मेहनत कर रहे हैं. बच्चों ने कहा कि हम पढ़ लिखकर डॉक्टर बनेंगे.
(रिपोर्टः अक्षय गल्होत्रा)