किसानों के आंदोलन के बीच पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री अमन अरोड़ा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और ड्रोन अटैक पर नाराजगी जताई है. अरोड़ा ने कहा, हरियाणा का प्रशासन हमारे पंजाब के इलाकों में घुस रहा है और ड्रोन से हमला कर रहा है. आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, पंजाब बॉर्डर पर ऐसे हालात बना दिए गए हैं, जो किसी दुश्मन के साथ भी नहीं हो सकते हैं.
मंत्री अरोड़ा ने यह भी कहा है कि हरियाणा सरकार जंगल राज की तरह कार्य कर रही है. जहां पर भी हमले किए जा रहे हैं, हम उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे. ये कार्रवाई करने का कोई तरीका नहीं है. उन्होंने कहा, पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर को हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बॉर्डर की तरह बना दिया गया है. बड़े-बड़े मसले भी बैठकर बातचीत से सुलझा लिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest 2.0: शंभू बॉर्डर पर दूसरे दिन तनाव, पुलिस ने फिर दागे आंसू गैस के गोले
'हम कार्रवाई की निंदा करते हैं'
उन्होंने कहा, गलत तरीके से आम आदमी और किसानों को निशाना बनाया जा रहा है. गोलियां चलाई जा रही हैं. ऐसा कोई दुश्मन के साथ भी नहीं करता है, जैसा बीजेपी की सरकार किसानों के साथ कर रही है. हम सब इसकी निंदा करते हैं.
'सीमाएं सील नहीं करना चाहिए'
उन्होंने आगे कहा, यह यही चाहते हैं कि किसानों के मसले पर उनके साथ बातचीत की जाए. हफ्तेभर पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार में मंत्री के साथ एक मीटिंग की थी. उसके बाद दोबारा भी मीटिंग रखी गई. पंजाब सरकार सिर्फ कोशिश ही कर सकती है कि किसानों की मांगें पूरी की जाएं. कल बॉर्डर पर हालात बिगड़ गए. हरियाणा सरकार को इस तरह सीमाएं सील नहीं करना चाहिए था.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: जाम..जाम...त्राहिमाम... 10 बॉर्डर से घिरी है दिल्ली, 5 पर सख्त पहरेदारी, मैप से समझें पूरे हालात
'दिल्ली से सटे बॉर्डर किए गए सील'
दरअसल, दो दिन से किसान दिल्ली जाने पर अड़े हुए हैं. ये लोग दिल्ली से सटे बॉर्डर पर डटे हैं और एमएसपी कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, दिल्ली और आसपास के इलाकों में पुलिस और प्रशासन ने पहरेदारी बढ़ा दी है. दिल्ली आने वाले बॉर्डर को सील कर दिया है. किसान आंदोलन के चलते 5 बॉर्डर को सील कर दिया गया है. दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाले टिकरी, सिंघू और झारोदा व यूपी को दिल्ली से जोड़ने वाले चिल्ला और गाजीपुर को सील कर दिया गया है. यहां दिल्ली पुलिस द्वारा कई परतों के बैरिकेड्स, लोहे की कीलों और कंक्रीट लगा दिए गए हैं.