
किसान आंदोलन के चलते देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों सख्त पहरेदारी में है. इससे लगे कई बॉर्डर को सील कर दिया है, जिसकी वजह से रोज दिल्ली की सीमाओं को क्रॉस करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसान आंदोलन का जिक्र शुरू होते ही गाजीपुर, टिकरी, सिंघु जैसे कई बॉर्डर का नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ जाता है. लेकिन कम ही लोग ऐसे हैं जो ये समझते होंगे कि असल में ये बॉर्डर कहां और किस तरह दिल्ली को घेरे हुए हैं.
आज हम आपको मैप के जरिए दिल्ली के आस-पास की स्थिति बताएंगे और जानेंगे कि दिल्ली को कौन-से बॉर्डर घेरे हुए हैं और किन बॉर्डर को सील किया गया है. इसके अलावा वो कौन से रूट हैं, जिनका इस्तेमाल करके दिल्ली की सीमा को क्रॉस किया जा सकता है.
दिल्ली की सीमा से लगे हैं हरियाणा और उत्तर प्रदेश

पहले ये जान लें कि दिल्ली की सीमाओं को केवल दो राज्य टच करते हैं. दिल्ली के पूर्वी हिस्से में उत्तर प्रदेश की सीमा लगी है और पश्चिमी हिस्से को हरियाणा कवर करता है. दिल्ली का अधिकतर इलाका हरियाणा से घिरा हुआ है. अब सवाल आता है कि किसान आंदोलन में पंजाब बॉर्डर का जिक्र क्यों हो रहा है. दरअसल, दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाले हाईवे आगे चलकर पंजाब से जुड़ते हैं, वो दिल्ली और पंजाब को हरियाणा के जरिए जोड़ते हैं.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: कंटीले तार, पत्थरबाजी और धुआं-धुआं... शंभू बॉर्डर पर आमने-सामने जवान और किसान, Photos
दिल्ली के 10 बॉर्डर
अब बॉर्डर्स की बात करते हैं. दिल्ली को मुख्यत: 10 बॉर्डर घेरे हुए हैं, जिसमें करीब 5 बॉर्डर दिल्ली-यूपी को जोड़ते हैं और अन्य 5 दिल्ली-हरियाणा को जोड़ते हैं.

सिंघु बॉर्डर: दिल्ली- चंडीगढ़ हाईवे
ये 5 बॉर्डर सील
इन 10 बॉर्डर में से 5 बॉर्डर को किसान आंदोलन के चलते सील कर दिया गया है. दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाले टिकरी, सिंघू और झारोदा व यूपी को दिल्ली से जोड़ने वाले चिल्ला और ग़ाज़ीपुर को सील कर दिया गया है. यहां दिल्ली पुलिस द्वारा कई परतों के बैरिकेड्स, लोहे की कीलों और कंक्रीट लगा दिए गए हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली से बाहर निकलने के लिए लोनी, औचंदी, जोंटी, पियाउ मनियारी और सफियाबाद रूट का इस्तेमाल करने को कहा है. इन रूट्स को मैप में समझा जा सकता है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में 100 से अधिक चोक पॉइंटों पर यातायात की स्थिति और खराब हो सकती है.
दिल्ली के इन इलाकों में सबसे ज्यादा जाम

इन दिनों दिल्ली के मंगोलपुरी फ्लाईओवर, पीरागढ़ी चौक, फिरनी रोड, नजफगढ़, एमडी रोड, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, मजनू का टिला, मयूर विहार और कालिंदी कुंज पर जाम की सबसे ज्यादा बुरी स्थिति देखने को मिल रही है.
कहां है वो शंभू बॉर्डर, जिस पर हो रहा बवाल?

शंभू पंजाब राज्य के पटियाला जिले में आता है. ये हरियाणा की सीमा के पास एक गांव है. ये बॉर्डर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा को आपस में जोड़ता है. बता दें, हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर हालात बेकाबू हैं. अभी किसान इसी बॉर्डर पर हैं यानी दिल्ली के काफी दूर हैं लेकिन पंजाब से ये बॉर्डर सीधे दिल्ली आता है. चूंकि ये बॉर्डर पंजाब-हरियाणा में इसलिए हरियाणा पुलिस किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही है.