त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज है. इस बार त्रिपुरा की 60 सीटों में से 47 सीटों पर लेफ्ट चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस को गठबंधन में महज 13 सीटें मिली हैं. इन चुनावों में टिपरो मोथरा पार्टी और टीएमसी पहली बार किस्मत आजमाने जा रही है. देखें वीडियो
Tipra Motha Party and TMC is contesting first time in Tripura Polls. Congress and LEFT has decided for seat sharing respectively 13 and 47 seats. Watch this video to know more.