यूपी से बिहार तक विपक्ष से लेकर पक्ष तक धर्म कार्ड चल रहे हैं. बिहार में तेजस्वी .यादव मुस्लिम धर्म गुरुओं से मिले और कहा कि सेक्यूलिर्जम को बचाने के लिए वो हमेशा खडे हैं -मुंगेर की खानकाह में पहुंचे तेजस्वी मुलाकात की. कहा - अल्पंसख्यकों के साथ वो हमेशा खडे है तो जेडीयू ने पूछा कि लालू राज में मुस्लिम कितने सुरक्षित थे.