इन दिनों राजनीति में मर्यादा और अमर्यादा की लड़ाई लड़ी जा रही है. दिल्ली में MCD चुनाव है और गुजरात में अब विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने वाले हैं. लिहाजा वहां वोट के लिए नेता बदजुबानी में जुटे हैं. ममता बनर्जी के मंत्री अखिल गिरि के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक बयान से सियासी तूफान उठ खड़ा हो गया है. बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी ने मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ दिल्ली के थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
Politics has heated up over the objectionable statement of Mamata Banerjee's minister Akhil Giri on President Draupadi Murmu. BJP MP Locket Chatterjee has filed a complaint against Minister Akhil Giri at the Delhi police station.