scorecardresearch
 
Advertisement

PM-CM रिमूवल बिल पर विपक्ष की शंका, गृहमंत्री ने दिया हर जवाब; देखें

PM-CM रिमूवल बिल पर विपक्ष की शंका, गृहमंत्री ने दिया हर जवाब; देखें

गृहमंत्री ने सोमवार को 41 मिनट के इंटरव्यू में विपक्ष के PM-CM रिमूवल बिल समेत 10 बड़े आरोपों का सिलसिलेवार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि "कोई भी मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो या प्रधानमंत्री हो, जेल में रहकर सरकार नहीं चला सकते." गृहमंत्री ने बताया कि जिस कानून से खुद को इंदिरा राज में बचाया जाता रहा, उसमें अपना पद खुद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शामिल कराया है. विपक्ष का आरोप है कि यह बिल केवल विरोधी दलों की सरकार को निशाना बनाने के लिए है. गृहमंत्री ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया. देखिए.

Advertisement
Advertisement