scorecardresearch
 
Advertisement

केजरीवाल ने दिखाया ED को ठेंगा, BJP ने बोला हमला- घोटाले के सरगना हैं!

केजरीवाल ने दिखाया ED को ठेंगा, BJP ने बोला हमला- घोटाले के सरगना हैं!

द‍िल्‍ली शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन न‍िदेशालय द्वारा जारी समन पर द‍िल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा क‍ि कानून के तहत जो भी जरूरी होगा हम करेंगे. आपको बता दें क‍ि केजरीवाल के ख‍िलाफ ईडी ने चौथा समन शन‍िवार को जारी क‍िया था और उन्‍हें 18 जनवरी यानी आज पेश होने के लिए कहा था. वैसे द‍िल्‍ली के सीएम का आज भी ईडी के सामने पेश होना मुश्‍क‍िल ही लग रहा है क्‍योंक‍ि वह 3 द‍िनों के गोवा दौरे पर हैं. बीजेपी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमला बोला ..। ईडी के सामने पेशी से इनकार पर बीजेपी ने कहा कि - केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना हैं इसलिए ईडी से थर-थर कांप रहे हैं ..। इससे पहले केजरीवाल ने ईडी को बीजेपी की जांच एजेंसी बताते हुए समन पर ही सवाल किया था..।

Advertisement
Advertisement