राहुल गांधी जब सदन में बोले थे, तब प्रधानमंत्री सदन में नहीं थे. आज प्रधानमंत्री जब सदन में बोलने आए तो राहुल गांधी संसद से पहले चले गए. बाद में वो फिर बैठे दिखे. लेकिन कुछ देर बाद राहुल की अगुवाई में ही विपक्ष ने बायकॉट कर दिया. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर बेहद आक्रामक होकर प्रधानमंत्री ने वार किया. राहुल के लिए कहा कि वो बार बार फेल होने के बाद भी ल़ॉन्च किए जाने वाले नेता हैं.
When Rahul Gandhi spoke in the House, the Prime Minister was not in the House. Today, when the Prime Minister came to speak in the House, Rahul Gandhi left before the Parliament. Later he was again seen sitting. But after some time the opposition led by Rahul boycotted it.