scorecardresearch
 
Advertisement

Video: नीतीश की नई सरकार में कौन बने मंत्री, कौन नए चेहरे आए

Video: नीतीश की नई सरकार में कौन बने मंत्री, कौन नए चेहरे आए

बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार बन गई है. उन्होंने सीएम के तौर पर शपथ ले ली है. लेकिन नीतीश कुमार के सामने इस बार बड़ी चुनौतियां हैं. क्योंकि उनकी पार्टनर बीजेपी के पास उनसे कहीं ज़्यादा पावर है. नीतीश कुमार की नई सरकार में कौन मंत्री बने, कौन नए चेहरे आए? नई सरकार में कहां क्या बैलेंस किया गया? नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल के एक एक चेहरे की बात हम आपको बताते हैं. कैसे बीजेपी ने 2020 के राजतिलक से ही बिहार में 2025 की तैयारी शुरू कर दी, इसके संकेत भी आज साफ-साफ मिल गए हैं.

Nitish Kumar has taken oath as the chief minister of Bihar, marking the fourth straight term in power for his Janata Dal-United party. Here's a full list of other leaders who took oath to become part of the Bihar cabinet.

Advertisement
Advertisement