scorecardresearch
 

शपथ ग्रहण के बाद बोले अशोक चौधरी- बिहार में दूसरा सुशील मोदी नहीं हो सकता

जेडीयू नेता और बिहार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले अशोक चौधरी ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद सुशील मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार में दूसरा सुशील मोदी नहीं हो सकता. शपथ ग्रहण करने के बाद आजतक से बातचीत में अशोक चौधरी ने कहा कि, सुशील मोदी के कार्यकाल में बिहार का काफी विकास हुआ है.

Advertisement
X
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अशोक चौधरी ने सुशील मोदी की तारीफ की है.(फाइल फोटो)
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अशोक चौधरी ने सुशील मोदी की तारीफ की है.(फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • JDU नेता अशोक चौधरी ने सुशील मोदी की तारीफ की
  • सुशील मोदी को इस बार नहीं मिली डिप्टी सीएम पोस्ट
  • नीतीश कुमार ने सातवीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

बिहार में रविवार को नीतीश कुमार ने सूबे के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई. इस दौरान 14 मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली. बिहार की राजनीति में इस बार जो नई चीज नजर आई है वो सूबे को दो उपमुख्यमंत्री मिलना है. एनडीए ने इस बार राज्य में दो उपमुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया है. वहीं सुशील मोदी को इस बार बिहार का उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है.

जेडीयू नेता और बिहार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले अशोक चौधरी ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद सुशील मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार में दूसरा सुशील मोदी नहीं हो सकता. शपथ ग्रहण करने के बाद आजतक से बातचीत में अशोक चौधरी ने कहा कि, सुशील मोदी के कार्यकाल में बिहार का काफी विकास हुआ है. वह एक बेहतरीन नेता हैं.

सुशील मोदी की कमी खलने के सवाल पर उन्होंने कहा, '' देखिए ऐसा है कि बतौर नेता एक बेहतरीन शख्स हैं और 15 साल में अगर बिहार का विकास हुआ है उसमें सुशील मोदी जी की बड़ी भूमिका है. 3.3 के विकास दर से 12.8 की विकास दर पर बिहार आया है तो इसमें वित्त मंत्री रहने वाले सुशील मोदी का अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि हमको लगता है कि इस प्रदेश में कोई दूसरा सुशील मोदी नहीं हो सकता है.''

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

बता दें कि बिहार में उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी बिहार बीजेपी के नेता और कटिहार से नवनिर्वाचित विधायक तारकिशोर प्रसाद और बेतिया से विधायक रेणु देवी को सौंपी गई है. सुशील कुमार को इस बार फिलहाल सरकार में कोई पद नहीं मिला है.

Advertisement
Advertisement