NDA की संसदीय दल की बैठक में PM नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से नेता चुना गया. JDU और TDP समेत NDA के सभी घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को नेता के रूप में समर्थन दिया. NDA की मीटिंग से 10 बड़ी पिक्चर सामने आई हैं, जिनमें बदलता सियासी घटनाक्रम साफ-साफ दिखाई दिया.