बिहार में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल फिर विवादों में है. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सवाल पूछे जाने पर पत्रकारों के साथ गाली गलौज करते दिख रहे हैं. इधर बिहार में गोपाल मंडल तो उधर तेलंगाना में गृहमंत्री के अपने गार्ड को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. देखें खबरदार.
Days after he was seen brandishing a gun at a hospital, an MLA from Bihar Chief Minister Nitish Kumar's Janata Dal (United) ignited another controversy on Friday by verbally abusing journalists.