देश में छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. अब आज वोट डाले जा रहे हैं. 8 सितंबर को नतीजे सामने आएंगे. इनमें से पांच विधानसभा सीटों पर पहली बार NDA बनाम इंडिया गठबंधन की सीधी लड़ाई है. लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन अपनी-अपनी ताकत दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. जिन 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना हैं, उनमें सबसे हाई प्रोफाइल सीट उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा की है.