2024 लोकसभा चुनावों में अब एक साल से भी कम का वक्त बाकी है. ऐसे में बीजेपी ने अभी से 2024 चुनावों के लिए रणनीति तैयार कर ली है. बीजेपी एक बार फिर से इतिहास रचने के मूड में है और इसके लिए ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है. इसमें पीएम मोदी की 100 रैलियों से लेकर मोदी मैजिक के जरिये विरोधी लहर को हराना है.
Less than a year is left for the 2024 Lok Sabha elections and BJP has already prepared a strategy for it. BJP has prepared a blueprint for the same. PM Modi will hold 100 rallies across India in one year.