scorecardresearch
 

'ये जिम्मेदारी लेंगे नहीं लेकिन सत्ता चाहिए', राहुल गांधी और गांधी परिवार पर बरसे संबित पात्रा

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी और गांधी परिवार पर हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी को कौन कमजोर है और कौन शक्तिशाली, ये न बताने की नसीहत दी और ये भी कहा कि ये जिम्मेदारी लेंगे नहीं लेकिन सत्ता चाहिए. संबित पात्रा ने जम्मू कश्मीर, तिरंगा और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा.

Advertisement
X
राहुल गांधी और संबित पात्रा (फाइल फोटो)
राहुल गांधी और संबित पात्रा (फाइल फोटो)

कांग्रेस पार्टी के रायपुर अधिवेशन में जहां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) निशाने पर रही. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गजों ने बीजेपी, सरकार को निशाने पर लिया. वहीं, अब बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि 52 साल बाद एक छोटी सी यात्रा की जबकि हमारे नेताओं ने जीवन की शुरुआत में ही अपना घर छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि प्रचारक के रूप में इन्होंने देश को समझा और जाना. संबित पात्रा ने कहा कि हमारे दोनों प्रधानमंत्री प्रचारक रहे. उन्होंने गांधी परिवार पर भी जमकर हमला बोला.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आज भारत एक चमकता सितारा है. इनकी नकारात्मक राजनीति के बावजूद दुनिया भारत के पोटेंशियल को स्वीकार कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत के बारे में चिंतित नहीं होना चाहिए. संबित पात्रा ने कहा कि जहां तक जिम्मेदारी का सवाल है, गांधी परिवार का एक ही लक्ष्य है- पॉवर विदाउट रेस्पांसिबिलिटी.

उन्होंने तंज करते हुए कहा कि ये जिम्मेदारी लेंगे नहीं लेकिन सत्ता चाहिए. संबित पात्रा ने कहा कि इस अधिवेशन में भी कमल की पंखुड़ियां बिछाई जा रही हैं ताकि गांधी परिवार इन पर चल सके. उन्होंने लाल चौक पर तिरंगा फहराने को लेकर राहुल गांधी के बयान पर भी पलटवार किया. संबित पात्रा ने कहा कि आज अगर कश्मीर में लोगों ने तिरंगा अपने हाथ में उठाया हुआ है, लाल चौक पर तिरंगा है तो इसका कारण है सुशासन. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने सुशासन दिया है.

Advertisement

संबित पात्रा ने कहा कि एक तरफ पूरी दुनिया आज भारत को ब्राइट स्पॉट कह रही है तो वहीं कांग्रेस 'हिंदुस्तान बर्बाद हो गया है' जैसे विषयों को अपने भाषणों में जगह दे रही है. उन्होंने कहा कि जिस जम्मू-कश्मीर में पहले तिरंगा नहीं लहराता था. आज अगर उसी कश्मीर में कांग्रेस पार्टी को हजारों-हजार तिरंगे दिख रहे हैं तो इसके पीछे क्या कारण हैं. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को इसका भी चिंतन करना चाहिए.

मोदी सरकार ने जो हासिल किया, राहुल ने पहली बार किया स्वीकार

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहली बार ये स्वीकार किया कि मोदी सरकार ने क्या हासिल किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान जम्मू और कश्मीर पहुंचे जहां उन्हें हर तरफ तिरंगा नजर आया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है और ये भारत में आतंक फैलाने के लिए आतंकियों को भेजता है.

संबित पात्रा ने राहुल गांधी को नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि कौन कमजोर है और कौन शक्तिशाली है, राहुल गांधी ये बताना बंद करें. संबित पात्रा ने कहा कि जहां तक भारत की संप्रभुता का विषय है, आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक सक्षम देश है जिसमें सेना को 'फ्री हैंड' है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के चीन पर बयान को लेकर सरकार पर निशाना साधा था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement