केंद्रीय मंत्री और दलित नेता रामदास अठावले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए कहा है कि राहुल गांधी को दलित लड़की से शादी करनी चाहिए. एक समाचार एजेंसी के अनुसार रामदास अठावले ने कहा है कि 'इससे पहले हम दो हमारे दो का नारा फैमिली प्लानिंग के लिए दिया गया था. अगर उन्हें (राहुल गांधी) इसका प्रचार करना है तो उन्हें पहले शादी करनी चाहिए. इसके लिए उन्हें दलित लड़की से शादी करनी चाहिए ताकि महात्मा गांधी का 'जाति खत्म' करने का सपना भी पूरा हो. अठावले ने आगे कहा कि उनका मंत्रालय एक योजना के तहत राहुल गांधी को 2.5 लाख रुपये भी देगी अगर वे इंटर-कास्ट शादी करते हैं तो.
आपको बता दें कि इससे पहले लोकसभा में संसदीय सत्र के दौरान बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर चुटकी लेते हुए कहा था कि 'देश इस समय चार लोगों द्वारा 'हम दो हमारे दो' की नीति से चलाया जा रहा है.
राहुल गांधी द्वारा मोदी और शाह पर ली गई चुटकी के बाद भाजपा ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया. सदन में ही भाषण देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस भी हम दो हमारे दो की नीति का पालन करती है. जहां पार्टी राहुल गांधी और सोनिया गांधी की भी चिंता करती है और प्रियंका गांधी और रोबर्ट वाड्रा की भी.
हरियाणा भाजपा सरकार में मंत्री अनिल विज ने भी कांग्रेस नेता पर हमला करते हुए कहा ''राहुल गांधी कहते हैं कि केंद्र सरकार 'हम दो हमारे दो' की सरकार है. शायद राहुल गांधी ये भी नहीं जानते कि 'हम दो हमारे दो' का नारा उनकी दादी 'इंदिरा गांधी' ने दिया था.''
अनिल विज ने आगे कहा 'हमारी सरकार (भाजपा सरकार) का नारा 'सबका साथ, विकास है. राहुल गांधी को अपने खुद के ही परिवार का इतिहास पता नहीं है.''