scorecardresearch
 

पायल घोष की सियासत में एंट्री, रामदास अठावले की पार्टी में हुईं शामिल

रामदास अठावले ने कहा- मैंने पायल को कहा था कि आरपीआई बाबा साहेब अंबेडकर की पार्टी है. ये समाज के हर वर्ग की मदद करती है फिर चाहे दलित हों,आदिवासी हों, ओबीसी हों, गांव वाले या झुग्गी बस्तियों में रहने वाले हों. अगर आप पार्टी जॉइन करती हैं तो आरपीआई पार्टी को एक मजबूत चेहरा मिलेगा. इस संवाद के बाद पायल ने पार्टी को जॉइन करने का फैसला किया था.

Advertisement
X
रामदास अठावले और पायल घोष
रामदास अठावले और पायल घोष

एक्ट्रेस पायल घोष एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पायल यूनियन मिनिस्टर रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल हो गई हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्ट्रेस पायल को पार्टी की वीमेन विंग का वाइस प्रेसीडेंट घोषित किया गया है. इस इवेंट में पार्टी प्रेसीडेंट रामदास अठावले और पार्टी के अन्य सदस्य भी शामिल हुए थे. पायल को पार्टी का झंडा उठाए हुए भी देखा जा सकता था. 

पीटीआई के साथ बातचीत में रामदास अठावले ने कहा- मैंने पायल को कहा था कि आरपीआई बाबा साहेब अंबेडकर की पार्टी है. ये समाज के हर वर्ग की मदद करती है फिर चाहे दलित हों,आदिवासी हों, ओबीसी हों, गांव वाले या झुग्गी बस्तियों में रहने वाले हों. अगर आप पार्टी जॉइन करती हैं तो आरपीआई पार्टी को एक मजबूत चेहरा मिलेगा. इस संवाद के बाद पायल ने पार्टी को जॉइन करने का फैसला किया था. 

पायल ने लगाए थे अनुराग कश्यप के खिलाफ संगीन आरोप

बता दें कि पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर डायरेक्टर के खिलाफ एक मुहिम शुरू की थी और वे लगातार ट्वीट कर फिल्ममेकर को अपने निशाने पर ले रही थीं. हालांकि अनुराग के सपोर्ट में उनकी पूर्व पत्नियों से लेकर कई एक्ट्रेसेस भी सामने आई थीं और अनुराग को एक बेहतरीन इंसान बताया था. वही पायल ने फिर क्रिकेटर इरफान पठान का भी जिक्र किया था और कहा था कि उन्होंने यौन शोषण के सिलसिले में इरफान से कोई बातचीत नहीं की थी, लेकिन अनुराग कश्यप के बारे में काफी कुछ बताया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement