कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं के हालिया बयानों को लेकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर भारतीय सेना का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी अपने नेताओं पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने में जुटी है. प्रियंका गांधी ने यह बयान मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के विवादित बयानों के संदर्भ में दिया.
प्रियंका गांधी ने कहा, "भाजपा के नेताओं की ओर से लगातार हमारी सेना का अपमान अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उनके उपमुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है.
पूरे देश की जनता सेना के शौर्य पर गौरवान्वित है लेकिन भाजपा के लोग सेना को अपमानित कर रहे हैं और भाजपा अपने इन नेताओं पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में पूरा जोर लगा रही है. भाजपा ऐसा करके हमारी सेना और देशवासियों को क्या संदेश देना चाहती है?"
दरअसल, यह विवाद मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह की ओर से भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से शुरू हुआ. शाह ने इंदौर के महू में एक कार्यक्रम में कुरैशी को 'आतंकवादियों की बहन' कहकर संबोधित किया था, जिसके बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. इस मामले में शाह ने माफी मांगी, लेकिन कांग्रेस ने इसे नाकाफी बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है.
इसके बाद, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बोलते हुए कहा था, "पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं." इस बयान को कांग्रेस ने सेना का अपमान करार दिया. हालांकि, देवड़ा ने बाद में सफाई दी कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उन्होंने सेना के सम्मान में ही बात की थी.
उधर, कांग्रेस इस मुद्दे को सेना और नारी शक्ति के अपमान से जोड़कर बीजेपी पर हमलावर है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात कर शाह के इस्तीफे की मांग की और राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया. प्रियंका गांधी के इस बयान ने विवाद को और हवा दी है और कांग्रेस इसे राष्ट्रीय स्तर पर उछालने की रणनीति बना रही है.
भाजपा के नेताओं की ओर से लगातार हमारी सेना का अपमान अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उनके उपमुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 16, 2025
पूरे देश की जनता सेना के शौर्य पर गौरवान्वित है लेकिन भाजपा के लोग…