scorecardresearch
 

'मैं गोपाल हूं, कंस की औलादों से डरने वाला नहीं', पुलिस हिरासत से छूटने के बाद AAP नेता ने लगाए आरोप

आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने पुलिस हिरासत से छूटने के बाद बीजेपी, पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी पाटीदारों से नफरत करती है, इसलिए वह मुझे परेशान करने रही है. उन्होंने कहा कि पाटीदार समाज के लोग इस बार बीजेपी के खिलाफ हैं. गोपाल नोटिस जारी होने की सूचना पर राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंचे थे, जहां से पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.

Advertisement
X
गोपाल इटालिया से दिल्ली पुलिस ने तीन घंटे की पूछताछ (फाइल फोटो)
गोपाल इटालिया से दिल्ली पुलिस ने तीन घंटे की पूछताछ (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया से तीन घंटे पूछताछ करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है. हिरासत से छूटने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी, दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की चेयरमैन रेखा शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि जिस मामले में उन्हें नोटिस भेजा गया था, वह नोटिस अभी तक उन्हें मिला ही नहीं है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से जानकारी मिलने के बाद वह आज आयोग के समाने पेश हुए थे. इसके बाद उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह चेयरमैन के रूम में गए तो वह उनके साथ भद्दे तरीके से पेश आईं, उन्हें धमकाया भी. पुलिस भी थाने में मुझसे पूछताछ करने के बजाए कहने लगी कि इन सारी चीजों में क्यों पड़ रहे हो, ताकतवर लोगों से क्यों लड़ रहे हो. उन्होंने कहा- मैं गोपाल हूं और ये कंस की औलाद हैं, मैं इनसे डरने वाला नहीं हूं. 

NCW की चेयरमैन ने मुझे बदतमीज कहा, धमकाया

गोपाल इटालिया ने मीडिया को बताया कि जब वह महिला आयोग गए तो मेरे वकील को बाहर ही रोक लिया गया. बताया गया कि वह वकील को नहीं ले जा सकते. उन्होंने बताया कि चेयरमैन के रूम में जैसे ही वह घुसे, तो चेयरमैन ने बहुत भद्दे तरीके कहा कि तुम्हारी क्या हैसियत है? तुम बदतमीज हो लेकिन मैं शांत रहा. इस दौरान उन्होंने धमकाया भी. उन्होंने झूठा केस दर्ज कर जेल में डालने की भी धमकी दी.

Advertisement

आप प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जिस मामले में मुझे नोटिस दिया गया था, चेयरमैन ने उस पर मेरा कोई बयान ही नहीं दर्ज कराया. कुछ देर बाद आयोग ने पुलिस को बुलाया लिया. पुलिस से कहा कि इसे ले जाकर थाने में रखो. उन्होंने बताया- मेरे वकील को पुलिस ने नहीं बताया कि मुझे कहां ले जाया जा रहा है. वकील को गलत जानकारी देकर मुझे किसी और थाने ले जाया गया. 

कुछ साल पहले बीजेपी ने 14 पाटीदार युवाओं की हत्या की थी

गोपाल इटालिया ने हिरासत में लेने पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे साथ यह सब इसलिए हुआ क्योंकि गुजरात चुनाव आ रहे हैं. गुजरात का पाटीदार समाज बीजेपी के खिलाफ खड़ा हो गया है. वह आम आदमी पार्टी का खुलकर समर्थन कर रहे हैं लेकिन बीजेपी पाटीदार समाज से नफरत करती है. 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ साल पहले बीजेपी सरकार ने गोलियां चलवाकर पाटीदार के 14 युवाओं की हत्या करवा दी थी. हजारों युवाओं के खिलाफ केस दर्ज कर उनका करियर खराब कर दिया था. जब बीजेपी को पता चला कि इन सब के बाद भी पाटीदार समाज से आने वाला गोपाल इटालिया कैसे बच गया, कैसे आगे बढ़ गया, कैसे एक साधारण सा युवक किसी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बन गया, कैसे ये युवा बीजेपी को चुनौती दे रहा है. इसलिए इसको परेशान करो, इस पर मुकदमा चलाओ, इसको बदनाम करो.  

Advertisement

आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद मिला था नोटिस

गोपाल इटालिया का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे थे. बीजेपी ने भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें इटालिया ने महिलाओं को मंदिर न जाने की सलाह देते नजर आ रहे थे. राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए इटालिया को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, यहां पहुंचने के उन्हें हिरासत में ले लिया गया था.

Advertisement
Advertisement