scorecardresearch
 

Bypoll Result: बिहार की कुढ़नी सीट पर बीजेपी की जीत, रामपुर में भी हुई विजयी

Bypoll Result: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा और रामपुर व खतौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. मैनपुरी से डिंपल यादव ने 288461 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है. खतौली विधानसभा सीट पर आरएलजडी के मदन भैया ने भी बीजेपी को हरा दिया है. आजम खान के गढ़ में बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. बिहार के कुढ़नी में भी बीजेपी जीत दर्ज करते हुए जेडीयू को बड़ा झटका दिया है.

Advertisement
X
जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता
जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता

Bypoll Result: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा और रामपुर व खतौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. मैनपुरी से डिंपल यादव ने 288461 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है. खतौली विधानसभा सीट पर आरएलजडी के मदन भैया ने भी बीजेपी को हरा दिया है. आजम खान के गढ़ में बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. बिहार के कुढ़नी में भी बीजेपी जीत दर्ज करते हुए जेडीयू को बड़ा झटका दिया है.

छत्तीसगढ़ की  भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सावित्री मांडवी ने यहां बीजेपी को बड़े अंतर से हरा दिया है. वे 21171 मतों से जीत गई हैं. ओडिशा के पदमपुर सीट पर बीजेडी ने भी बीजेपी उम्‍मीदवार को 42 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.

चुनाव की दिनभर की अपडेट

3.00 PM- रामपुर में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए सपा को 33 हजार वोटों से हरा दिया है. आजम के गढ़ में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने बड़ी जीत दर्ज की है.

2.05 PM- बिहार की कुढ़नी सीट पर बड़ा उलटफेर हो गया है. बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को हरा दिया है. 3645 वोटों के अंतर से हराया गया है.

1.28 PM- कुढ़नी सीट पर फिर उलटफेर हो गया है. कई राउंड बाद बीजेपी ने एक मामूली बढ़त हासिल कर ली है. बीजेपी के केदार गुप्ता को 63479 वोट मिले हैं, वहीं JDU उम्मीदवार 63433 वोट प्राप्त कर लिए है. बीजेपी मात्र 56 मत से आगे चल रही है.

Advertisement

1.00 PM- छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस ने अपनी बढ़त कायम  रखी है. कांग्रेस प्रत्याशी ने 37854 वोट हासिल कर लिए हैं. बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम को 21487 वोट मिले हैं.

12.49 PM- खतौली में आरएलडी एक बड़ी जीत की ओर जाती दिख रही है. 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद आरजेडी के मदन भैया 40506 वोटों के साथ काफी आगे निकल गए हैं. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार को 29328 वोट मिले हैं.

12.29 PM- कुढ़नी सीट पर 14वें राउंड के बाद भी जेडीयू ने अपनी बढ़त बना रखी है. जेडीयू 49435 वोटों के साथ पहले स्थान पर चल रही है. बीजेपी 47810 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर है, वहीं VIP 5076 वोट हासिल कर तीसरे पर खिसक चुकी है.

12.17 PM- रामपुर सीट पर सपा के आसिम राजा की बढ़त लगातार बनी हुई है. उनके खाते में अब तक 19211 वोट आ चुके हैं, वहीं बीजेपी के आकाश सक्सेना को 14476 वोट मिले हैं.

12.12 PM- आठवें राउंड के बाद भी छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस ने अपनी बढ़त कायम रखी है. कांग्रेस प्रत्याशी ने 12680 वोट हासिल कर लिए हैं. 

12.04 PM- कुढ़नी सीट पर कुछ समय से लगातार जेडीयू की लीड बनी हुई है. 12वें राउंड के बाद जेडीयू प्रत्याशी को 43412 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी अभी 41860 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रही है.

12.00 PM- राजस्थान के सरदारशहर सीट पर कांग्रेस ने अपनी बढ़त बना रखी है. छठे राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस उम्मीदवार अनिल शर्मा को 6746 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी अशोक पींचा को 26215 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement

11.57 AM- मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव की बड़ी बढ़त लगातार बनी हुई है. उस सीट पर अब उन्हें 162136 वोट मिल चुके हैं. वहीं बीजेपी के रघुराज शाक्य को 84099 वोट मिले हैं. इस समय सपा 78037 वोट की बढ़त है.

11.39 AM-  10वें राउंड के बाद कुढनी में जेडीयू और बीजेपी के बीच में कड़ी टक्कर दिख रही है. बीजेपी को 35569 वोट मिले हैं, तो वहीं JDU 36998 वोट के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है.

11.28 AM- 9th राउंड के बाद कुढ़नी सीट पर एक बार फिर जेडीयू आगे निकल गई है. जेडीयू उम्मीदवार को 34000 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के केदार गुप्ता 32198 वोट के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.

11.17 AM- छत्तीसगढ़ की बात करें तो भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी को पांचवें राउंड तक 2809 वोट मिल गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम 1433 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

11.14 AM-  राजस्थान के सरदारशहर सीट पर कांग्रेस ने अपनी बढ़त बना रखी है. पांचवें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस उम्मीदवार अनिल शर्मा  30152 वोट के साथ पहले नंबर पर चल रहे हैं. बीजेपी के अशोक पींचा को 19300 वोट मिले हैं.

11.11 AM- खतौली में पांचवे राउंड की काउंटिंग के बाद आरएलडी ने एक मजबूत बढ़त बना ली है. आरजेडी के मदन भैया को 19317 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी 11470 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement

11.08 AM- कुढ़नी सीट पर काटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. एक बार फिर बीजेपी उम्मीदवार आगे निकल गए हैं. बीजेपी के केदार गुप्ता को 26948 वोट मिले हैं. जेडीयू 23312 वोट के साथ दूसरे नंबर पर है.

10.50 AM-  खतौली में चौथे राउंड के बाद आरएलडी उम्मीदवार ने बीजेपी पर अपनी बढ़त बना रखी है. इस समय आरजेडी प्रत्याशी को 15395 वोट मिल चुके हैं, तो वहीं BJP को 9370 वोट मिल रहे हैं. 

9.40 AM-  मैनपुरी लोकसभा चुनाव में पहले राउंड के बाद सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 10717 वोट से आगे चल रही हैं. बीजेपी के प्रत्याशी रघुराज शाक्य 6216 के साथ काफी पीछे रह गए हैं.

9.38 AM- कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी ने अच्छी बढ़त बना रखी है. बीजेपी के केदार गुप्ता को अब तक 7936 वोट मिले हैं. जेडीयू के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा 6369 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. वीआईपी उम्मीदवार नीलाभ कुमार 416 वोटों के साथ काफी पिछड़ रहे हैं.

9.35 AM- ओडिशा की पदमपुर सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेडी आगे निकल गई है. बीजेडी उम्मीदवार बर्षा सिंह बरिहा 5501 वोटों के साथ आगे चल रही हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित 3789 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. कांग्रेस की बात करें तो वो 206 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर है.

Advertisement
Advertisement