scorecardresearch
 

श्रीलंका के रास्ते पर पश्चिम बंगाल, विकास की परियोजनाओं के लिए नहीं है फंड: BJP विधायक

सोनमुखी नगर निगम में एक बीजेपी विधायक ने टीएमसी और ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विकास रुक गया है और पैसा नहीं है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी विधायक ने ममता सरकार पर साधा निशाना
  • श्रीलंका के रास्ते पर है प. बंगाल: BJP विधायक

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की बरसी पर रविवार को सोनमुखी नगर निगम में एक विरोध रैली का आयोजन किया गया. इस जुलूस में बीजेपी ने सोनमुखी चौमाठा के पास हर हट्टाला में सड़क रैली की. सोनामुखी से बीजेपी विधायक दिबाकर घरामी ने टीएमसी और ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विकास रुक गया है और पैसा नहीं है और कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि पश्चिम बंगाल श्रीलंका का उत्तराधिकारी बनने जा रहा है. ममता बनर्जी मंच से कहती हैं कि न पैसा है और न ही कोई प्रोजेक्ट दिया जा सकता है.

विधानसभा में BJP विधायकों पर हो रहे हमले 

दिबाकर ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह तृणमूल कांग्रेस बूथ पर जाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीट रही है. ठीक उसी तरह विधानसभा में बीजेपी विधायकों पर हमले हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने बोगटुई मामले को घसीटकर पुलिस प्रशासन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि यहां तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिंसा की. वहां तृणमूल का कोई बड़ा नेता नहीं मारा गया और पुलिस मार दी गई.

विधायक ने मीडिया पर किया हमला

घरामी ने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस ग्रासरूट कैडर फोर्स बन गई है और आम आदमी को सुरक्षा नहीं दे पा रही है. उधर, बीजेपी विधायक ने मीडिया पर हमले बंद नहीं किए. उन्होंने कहा कि मीडिया का एक वर्ग तृणमूल कांग्रेस की दलाली कर रहा है. हालांकि, सोनामुखी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष बिश्वनाथ मुखर्जी से एक से अधिक बार संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Advertisement

(इनपुट- निर्भीक चौधरी)
 

 

Advertisement
Advertisement