दिवंगत वरिष्ठ बीजेपी नेता एचएन अनंत कुमार की बेटी विजेता ने बीजेपी पर ही हमला बोल दिया. उन्होंने ट्वीट किया- अप्पा (अनंत कुमार) औपचारिक रूप से 1987 में बीजेपी में शामिल हुए और अंतिम सांस तक पार्टी के लिए काम करते रहे. उन्होंने आगे लिखा कि सड़कों, रेल लाइनों या अन्य उद्घाटन कार्यक्रमों में उनका नाम न लेकर उनके योगदान को स्वीकार नहीं करना बहुत तुच्छ है. वह लाखों लोगों के दिलों में जिंदा हैं. जो दल उन्हें भूल रहा है, उसे आत्मचिंतन की जरूरत है. अनंत कुमार नरेंद्र मोदी सरकार में संसदीय कार्य मंत्री थे. साउथ बैंगलोर सीट से लगातार 6 बार सांसद भी चुने गए थे. विजेता का यह ट्वीट ऐसे समय में आया, जब कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
कर्नाटक में 10 मई को होगी वोटिंग
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का बुधवार को चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक राज्य में एक चरण में चुनाव होगा. यहां 10 मई को मतदान होगा. नतीजे 13 मई को आएंगे.
यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 80 और जेडी(एस) ने 37 सीटें जीती थीं.
अनंत कुमार की पत्नी को नहीं मिला था टिकट
पिछले लोकसभा चुनाव में दिवंगत बीजेपी नेता अंनत कुमार की पत्नी तेजस्विनी ने अपने पति कर्नाटक की साउथ बैंगलोर सीट से टिकट मांगा था लेकिन बीजेपी ने राज्य युवा मोर्चा के महासचिव तेजस्वी सूर्य को टिकट दिया दे दिया था. उनकी दावेदारी का समर्थन पूर्व सीएम बी. एस. येदियुरप्पा ने भी किया था.
2018 में हो गया था बीजेपी नेता का निधन
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का 12 नवंबर 2018 को निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार थे. उन्हें कैंसर था. उन्होंने 59 साल की उम्र में बेंगलुरु में अंतिम सांस ली थी.