scorecardresearch
 

'क्रिएटिविटी के नाम पर गाली-गलौज बर्दाश्त नहीं,' OTT प्लेटफॉर्म को अनुराग ठाकुर की चेतावनी

ओटीटी पर बढ़ते अश्लील कंटेंट की शिकायत पर सरकार गंभीर हो गई है. रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि क्रिएटिविटी के नाम पर गाली-गलौज बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस संबंध में सरकार एक्शन लेगी. उन्होंने कहा कि अगर इस बारे में कुछ बदलाव की भी जरूरत पड़ती है तो सरकार गंभीरता से सोचेगी.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर. (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर. (फाइल फोटो)

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बढ़ती अश्लीलता और गाली गलौज को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने सख्त चेतावनी दी है.
ठाकुर ने कहा कि इस विषय पर सरकार पूरी तरह गंभीर है. क्रिएटिविटी के नाम पर गाली-गलौज बर्दाश्त नहीं जाएगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बढ़ते गाली-गलौज और अश्लील कंटेंट की शिकायत पर सरकार गंभीर है.

ठाकुर ने आगे कहा- अगर इसको लेकर नियमों में कोई बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो मंत्रालय उस दिशा में भी विचार करेगा, क्योंकि इन प्लेटफॉर्म को क्रिएटिविटी के लिए आजादी मिली थी, गाली-गलौज के लिए अश्लीलता के लिए नहीं और जब एक सीमा को कोई पार करेगा तो क्रिएटिविटी के नाम पर गाली-गलौज असभ्यता कतई स्वीकार नहीं हो सकती. इस पर जो भी जरूरी कार्रवाई करने की जरूरत होगी, सरकार उससे पीछे नहीं हटेगी.

बदलाव के लिए भी गंभीरता से सोचेगी सरकार

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा- अभी तक एक प्रक्रिया है. पहले लेवल पर प्रोड्यूसर को उन शिकायतों को दूर करना होता है. 90-92% शिकायतें वही अपने बदलाव करके दूर करते हैं, उसके बाद उनके एसोसिएशन के लेवल पर शिकायतों का निस्तारण किया जाता है. अधिकतर शिकायतें वहां दूर होती हैं. आगे के मामलों में जब सरकार के लेवल पर बात आती है तो डिपार्टमेंटल कमेटी भी कड़ी कार्रवाई करती है. जो भी नियम हैं, उस हिसाब से हम लोग करते हैं. लेकिन कहीं ना कहीं शिकायतें पिछले कुछ समय में बढ़नी शुरू हुई और डिपार्टमेंट इसको बड़ा गंभीरता के साथ ले रहा है. हमें इसमें कुछ बदलाव भी करना पड़ेंगे तो बड़ी गंभीरता के साथ सोचेंगे.

Advertisement

'खबरों में रहने की आदत हो गई है...'

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा- कुछ लोगों को कुछ भी बोलकर खबरों में अपना नाम बनाए रखने की आदत हो गई है, लेकिन वे यह नहीं समझते कि यह एक गंभीर मामला है. अगर राहुल जी थोड़े गंभीर हैं तो उन्हें जानकारी देनी चाहिए और सांसद होने के नाते यह उनकी जिम्मेदारी बनती है. वह क्या छुपा रहे हैं? तब झूठ था या अब ये... वही बता सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement