scorecardresearch
 

28 पार्टी, 63 नेता... क्या 2024 में मिलेगी सत्ता? जानें I.N.D.I.A. गठबंधन को मुंबई मंथन से क्या हासिल हुआ

मीटिंग के दौरान विपक्षी गठबंधन INDIA ने आगामी लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का संकल्प लिया और कहा कि सीट-बंटवारे की व्यवस्था जल्द से जल्द 'गिव एंड टेक' की भावना से पूरी की जाएगी. गठबंधन की थीम भी साफ हो गई है. 'जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया'. वहीं मुंबई में विपक्ष की बैठक पर बीजेपी नेता रविशंकर ने कहा कि बिना कोई विजन के एक मंच पर नेता जुटे हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की राजनीति लेन-देन पर आधारित है.

Advertisement
X
मुंबई में हुई INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में 28 दलों के नेता शामिल हुए (फोटो- पीटीआई)
मुंबई में हुई INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में 28 दलों के नेता शामिल हुए (फोटो- पीटीआई)

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही हैं. लिहाजा विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक मुंबई में हुई. इसमें 28 पार्टियों के 63 नेता शामिल हुए. इस अहम मीटिंग में 5 कमेटी पर सहमति बनी है. जिसमें मुख्य कमेटी को-ऑर्डिनेशन कमेटी है. जिसमें पहले 13 सदस्य का नाम सामने आया था. हालांकि इस लिस्ट में बाद में एक और नाम CPM के सदस्य जोड़ा गया. जानकारी के मुताबिक ये कमेटी ही आगे तय करेगी कि कैसे विपक्ष का मोर्चा मिलकर मुद्दे उठाएगा, रैली करेगा, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, बीजेपी को घेरेगा. इस दौरान ये भी साफ हो गया कि INDIA गठबंधन की अगली बैठक अब दिल्ली में होगी. 

विपक्ष की बैठक में निकला ये नतीजा 

विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक के बाद 4 बातें साफ दिखीं. महंगाई, अडानी विवाद, झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना और जांच एजेंसियों का विपक्षी नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल....इन चार मुद्दों पर विपक्ष के नेता एकमत नजर आए. विपक्ष की 2 दिन की बैठक का नतीजा अब तक एकजुटता के रूप में निकला है. 

विपक्ष जहां लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 5 कमेटी बना रहा था, तब केंद्र सरकार ने उस कमेटी का आज गठन कर दिया, जो एक देश एक चुनाव को लेकर चर्चा करेगी. इसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आज एक देश एक चुनाव के विचार पर खुलकर स्वागत किया, लेकिन विपक्ष ने पत्ते नहीं खोले. मीटिंग के बाद नीतीश ने कहा कि अभी जो केंद्र में हैं वो पक्का हारेंगे.

Advertisement

14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी गठित

उद्धव ठाकरे ने मित्र परिवारवाद पर वार किया. साथ ही गठबंधन के संयोजक (Convener) को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि फिलहाल गठबंधन को संयोजक की कुछ खास जरूरत नहीं है. हमने आपसी सहमति से 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है. उद्धव ने कहा कि इस कमेटी के सदस्य गठबंधन से जुड़े मुद्दों पर फैसला करेंगे और अपनी-अपनी पार्टी के नेताओं को इससे वाकिफ कराएंगे. इस कोऑर्डिनेशन कमेटी में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी के शरद पवार, डीएमके के एमके स्टालिन, शिवसेना से संजय राउत, आरजेडी के तेजस्वी यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, आप के राघव चड्ढा, सपा से जावेद खान, जदयू से लल्लन सिंह, जेएमएम के हेमंत सोरेन, डी राजा, एनसी के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को शामिल किया गया है.

PM कैंडिडेट फेस पर क्या बात हुई?

INDIA गठबंधन की बैठक मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में सुबह 10.30 बजे शुरू हुई. महत्वपूर्ण तीसरे दौर की चर्चा से पहले गठबंधन ने विश्वास जताया कि यह देश में राजनीतिक बदलाव लाने के लिए एक मजबूत विकल्प प्रदान करेगा और इस बात पर जोर दिया कि भाजपा के विपरीत उसके पास कई प्रधानमंत्री पद के चेहरे हैं. गठबंधन के कई नेताओं ने कहा कि वे देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं, और सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबला करने की तैयारी करते हुए एक साझा कार्यक्रम विकसित करेंगे.

Advertisement

मीटिंग में इस प्रस्ताव पर हुई चर्चा

मीटिंग के दौरान विपक्षी गठबंधन INDIA ने आगामी लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का संकल्प लिया और कहा कि सीट-बंटवारे की व्यवस्था जल्द से जल्द 'गिव एंड टेक' की भावना से पूरी की जाएगी. गठबंधन की थीम भी साफ हो गई है. 'जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया'. संकल्प में कहा गया कि हम आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं. INDIA गठबंधन सार्वजनिक चिंता और महत्व के मुद्दों पर देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करेगा. प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि भारत की पार्टियां विभिन्न भाषाओं में "जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया" थीम के साथ अपनी रणनीतियों और अभियानों का समन्वय करेंगी.

लालू बोले- बीजेपी को छोड़कर सभी दल एकजुट

लालू ने कहा कि मोदी सरकार को हटाकर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि इस देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. देश में गरीबी, मंहगाई बढ़ रही है. लगातार लड़ाई लड़ते-लड़ते हम लोग आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. तंज कसते हुए आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी को छोड़कर सभी दल एकजुट हुए हैं. सभी को याद होगा कि कितना झूठ बोलकर बीजेपी सत्ता में आई थी. लालू ने कहा कि इसके लिए मोदी सरकार ने लोगों के जनधन खाते भी खुलवाए थे. हम पति-पत्नी ने भी अपना खाता खुलवाया. मगर पैसा नहीं आया. मिला क्या, ये आप लोगों को भी मालूम होगा. असल में वो पैसा इन्हीं लोगों का था. इसके बाद आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि चंद्रयान को लेकर काफी जय-जयकार हो रही है. चंद्रयान की सफलता पर हम सभी को गर्व भी है. मगर, वैज्ञानिकों ने अपील कर रहे हैं कि मोदी जी को सूर्यलोक पर पहुंचा दें. इसके लिए हमारी शुभकामनाएं भी हैं. देश में विपक्ष का कोई ऐसा नेता नहीं बचा है, जिसे जांच एजेंसियों का सामना न करना पड़ा हो.

Advertisement

केजरीवाल बोले- गठबंधन में किसी से कोई लड़ाई नहीं

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे लोगों की आमदनी कम और खर्चे ज्यादा हैं. मोदी सरकार खुद को भगवान से बढ़कर समझ रही है. जब कोई ऐसा सोचता है तो उसका पतन निश्चित होता है. बहुत सारी ताकतें हमारे गठबंधन को तोड़ने में लगी हुई हैं. बहुत सारी भ्रामक बातें भी गठबंधन को लेकर कही जा रही हैं. हमारे गठबंधन में किसी की किसी से कोई लड़ाई नहीं है. सभी किसी पद के लिए नहीं बल्कि देश के लिए एक साथ आए हैं.

विपक्षी गठबंधन के नेताओं का बीजेपी पर हमला

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि इंडिया गठबंधन को हराना न केवल मुश्किल है बल्कि असंभव है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमारे गठबंधन के गठन का उद्देश्य देश को बचाना है, जबकि झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले दल देश, इसके लोकतंत्र और संविधान के बारे में अपने विचारों पर विचार-विमर्श करेंगे. CPM महासचिव सिताराम येचुरी ने दावा किया कि INDIA गठबंधन के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया ने प्रधानमंत्री और भाजपा को परेशान कर दिया है. हालांकि मुंबई में विपक्ष की बैठक पर बीजेपी नेता रविशंकर ने कहा कि बिना कोई विजन के एक मंच पर नेता जुटे हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की राजनीति लेन-देन पर आधारित है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement