scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

आखिर क्या है वीना मलिक और प्रशांत के रिश्तों का सच?

आखिर क्या है वीना मलिक और प्रशांत के रिश्तों का सच?
  • 1/7
शादी के बाद भी वीना मलिक विवादों में बनी हुई हैं. उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड प्रशांत प्रताप सिंह लगातार वीना मलिक के आरोपों की कलई खोलने की कोशिश कर रहे हैं. 
आखिर क्या है वीना मलिक और प्रशांत के रिश्तों का सच?
  • 2/7
उधर वीना मलिक भी प्रशांत के दावों पर गलत साबित करने में लगी है.
आखिर क्या है वीना मलिक और प्रशांत के रिश्तों का सच?
  • 3/7
वीना के फोन रिकॉर्ड और बैंक डिटेल भी प्रशांत के घर में उनके रहने की पुष्टि करते हैं. देखते हैं आगे-आगे इस रिश्ते के और क्या-क्या सच सामने आते हैं.
Advertisement
आखिर क्या है वीना मलिक और प्रशांत के रिश्तों का सच?
  • 4/7
प्रशांत और वीना की किसिंग करते हुए पिक्चर भी ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जिससे उनके रिश्ते की गंभीरता को समझा जा सकता है. कई मौकौं पर दोनों को साथ देखा गया है. कहा जा रहा है कि घर में काम करने वाली और वीना के पर्सनल स्टाफ से बातचीत पर प्रशांत और वीना के लिव-इन रिलेशनशिप की भी तस्दीक हो गई है.

आखिर क्या है वीना मलिक और प्रशांत के रिश्तों का सच?
  • 5/7
बताया जा रहा है कि वीना मलिक प्रशांत को अपने स्टाफरों में से एक बता रही हैं लेकिन आरे पुलिस स्टेशन (जहां शिकायत दर्ज की गई है) ने गोरे गांव स्थित रॉयल पाम्स में प्रशांत सिंह के घर में वीना के रहने की पुष्टि की है. वीना वहां पिछले 18 महीने तक रहीं थी. यहां तक कि उनके वीजा दस्तावेज में भी यहां का पता है, जबकि वीना ने होटल की बात कही थी.
आखिर क्या है वीना मलिक और प्रशांत के रिश्तों का सच?
  • 6/7
वीना का कहना है कि प्रशांत उनका एक कर्मचारी था.
आखिर क्या है वीना मलिक और प्रशांत के रिश्तों का सच?
  • 7/7
प्रशांत ने वीना और अपने रिलेशन की बात का दावा किया था.
Advertisement
Advertisement