विख्यात अभिनेता कमल हासन मुस्लिम समुदाय के कुछ समूहों की आपत्ति के बाद 'विश्वरूपम' में संशोधन करने के लिए तैयार हो गए हैं.
कमल हासन ने कहा, 'मेरे कुछ मुस्लिम भाइयों ने मुझे इस बारे में लिखा था और मैंने मामले को दोस्ताना माहौल में सुलझा लिया. मैं कुछ दृश्यों में बदलाव करने के लिए तैयार हो गया हूं. 'विश्वरूपम' भारत में रहने वाले मुस्लिमों की विरोधी नहीं बल्कि उनके अनुकूल फिल्म है.'
कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम', विवादरूपम बनी तो एक कलाकार भावुक होकर बोला, 'देश छोड़ दूंगा'. कमल हासन कितने आहत हुए हैं, उसका दर्द ज़माने को नज़र आ गया. एक हीरो जिसने सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगा दी, वो उखड़ गया, बिखर सा गया, लेकिन वह विवाद नहीं सुलझा, जिसके लिए कमल हासन ने ज़िंदगी भर की गाढ़ी कमाई लगा दी.
फिल्म 'विश्वरूपम' को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कमल हसन के देश छोड़ने के बयान की कांग्रेस ने निंदा की तो वहीं गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कलाकार को अभिव्यक्ति की आजादी है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को न्यायमूर्ति जे.एस. वर्मा को पत्र लिख कर धन्यवाद दिया और पत्र में उन्हें इस बात का आश्वासन दिया है कि सरकार उनकी अनुसंशाओं पर ध्यान देने में तत्परता बरतेगी.
शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि अगर राज ठाकरे दिल से उनसे हाथ मिलाना चाहें, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. इस बयान से तो ऐसा ही लग रहा है कि सियासत में अलग-अलग राह चुनने वाले उद्धव और राज ठाकरे साथ हो जाएंगे.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए वे प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल नहीं हैं.
दोबारा ताजपोशी के बाद पहली बार राजनाथ सिंह ने पार्टी नेताओं को चेतावनी भरे लहजे में अपनी जुबान पर संयम रखने को कहा है. पार्टी अध्यक्ष की यह हिदायत तब आई है, जब बीजेपी से लेकर एनडीए तक में सुषमा स्वराज और नरेंद्र मोदी के नाम पीएम पद के दावेदार के तौर पर आगे बढ़ाने की होड़-सी लगी है.
जनलोकपाल पर केंद्र सरकार की टाल-मटोल की नीति से आजिज होकर समाजसेवी अन्ना हजारे ने पटना में जनसभा की और संगठित रूप से व्यवस्था परिवर्तन का अभियान चलाने के लिए एक मोर्चे के गठन का ऐलान किया. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित जनतंत्र रैली में अन्ना हजारे ने कहा, ‘हम बीते दो साल से लड़ रहे हैं, लेकिन केंद्र की सरकार की नीयत साफ नहीं है. देश की जनता सरकार से कह रही है कि जनलोकपाल लाओ, नहीं तो जाओ’.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोग जब तक गलत चीजों का विरोध नहीं करेंगे, तब तक समाज और व्यवस्था में गडबडियां दूर नहीं हो पाएंगी. व्यवस्था में परिवर्तन को लेकर आयोजित समाजसेवी अन्ना हजारे की रैली को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में नीतीश ने कहा कि लोग जब तक गलत चीजों का विरोध नहीं करेंगे, तब तक समाज और व्यवस्था में गडबडियां दूर नहीं हो पाएंगी.
देश ने बुधवार को महात्मा गांधी की 65वीं पुण्यतिथि पर शहीद दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रपिता गांधी को दिल्ली के राजघाट स्थित उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचने वालों में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल थे. उन्होंने बापू को पुष्पांजलि अर्पित की.
महानायक अमिताभ बच्चन ने 'विश्वशांति' की तान छेड़ते हुए गीत की रिकॉर्डिंग करवाई है.
प्रख्यात फिल्मकार कमल हासन की तमिल फिल्म ‘विश्वरूपम’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने बुधवार को इस बात पर आश्चर्य जताया कि तमिलनाडु सरकार ने इस संकट के समाधान के लिये पहले क्यों कोई कदम नहीं उठाया. पार्टी के मुखपत्र ‘मुरासोली’ में करुणानिधि ने लिखा, ‘यद्यपि मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने एक सर्वमान्य हल का सुझाव दिया था फिर भी तमिलनाडु सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया.’
प्रयाग में महाकुंभ की रौनक दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. श्रद्धालुओं की भक्ति देखकर देश-दुनिया के लोग अचंभित हैं.