यशवंत सिन्हा को बीजेपी का एंग्री यंग मैन कहा जाता है, वे किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हैं भले ही वह उनकी पार्टी के खिलाफ ही क्यों न जाए. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज के दिन बीजेपी में सबसे लोकप्रिय और चमत्कारिक व्यक्तित्व का अगर कोई धनी है तो वे नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी को मोदी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट करना चाहिए.
कमल हसन की विवादित फिल्म विश्वरूपम पर मद्रास हाई कोर्ट ने अपना फैसला मंगलवार तक के लिए टाल दिया है. कोर्ट ने कहा कि चूंकि फिल्म के डायरेक्टर कमल हसन चेन्नई में ही हैं तो उन्हें सरकार और फिल्म से जुड़े अधिकारियों से कोई उपाय पर बात करनी चाहिए.
देश के वित्त मंत्री पी चिदंबरम और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे पर आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी की स्थानीय अदालत ने पुलिस थाने को निर्देश दिया है कि इन दोनों नेताओं पर लोगों को ठगने के आरोप में आईपीसी की धारा 420 लगाने का आदेश सुनाया है.
मुंबई हमले की साजिश रचने वाला आतंकी हाफिज सईद अपनी घिनौनी चाल से बाज नहीं आ रहा. आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज ने एक बार फिर जुबानी जहर उगलने की कोशिश की है. एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत में हाफिज ने शाहरुख खान को पाकिस्तान आकर रहने का न्योता दिया है.
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने यशवंत सिन्हा के बेबाक बोलों पर राय देते हुए हालांकि किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने साफ किया कि प्रधानमंत्री पद पर ऐसे व्यक्ति को बैठना चाहिए जो सभी को साथ लेकर चल सके. इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का नाम लिया और कहा कि उनका व्यक्तित्व पार्टी के दायरे से बाहर जाता था.
सुप्रीम कोर्ट ने ताज कॉरिडोर मामले में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को झटका दिया है. कोर्ट ने मायावती से पूछा कि इस मामले को लेकर केस क्यों ने चलाया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने मायावती को नोटिस देते हुए उनसे 4 सप्ताह में जवाब मांगा है.
कर्नाटक में छाया है सियासी संकट जिसके चलते बीजेपी सरकार पर खतरा मंडराने लगा है. इससे निपटने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सीएम जगदीश शेट्टार बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे. इस बीच राजनाथ सिंह ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की कोई खतरा नहीं है. बीजेपी ने मांग की है कि बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए.
दिल्ली गैंगरेप का छठा आरोपी नाबालिग है. दिल्ली के ज्यूविनाइल जस्टिस बोर्ड के मजिस्ट्रेट ने यह फैसला दिया. महिस्ट्रेट ने यह फैसला छठे आरोपी के स्कूल सर्टिफिकेट के आधार पर दिया है. दरअसल, छठे आरोपी की उम्र को लेकर शुरू से ही विवाद चला आ रहा था. सर्टिफिकेट के मुताबिक उसकी उम्र 17 साल और छह महीने थी.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को उम्मीद है कि कर्नाटक सरकार संकट से उबर जाएगी और सदन में बहुमत साबित करने में सफल होगी.
यूपी के शिक्षा मित्र एक बार फिर आंदोलन की राह पर निकल पड़े हैं. लखनऊ में सोमवार को शिक्षा मित्रों के एक दस्ते ने विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (एएपी) की ब्रिटेन में शाखा शुरू की गई है. एएपी की ब्रिटिश शाखा की शुरुआत 26 जनवरी को देशभक्ति के गीतों और 15 सूत्री शपथ के साथ हुई. इसे मध्य लंदन के टाविस्टॉक स्क्वायर पर शुरू किया गया है.
प्याज की कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. पिछले एक हफ्ते में देशभर में प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. मंडियों में प्याज की कीमतें पिछले एक हफ्ते में दोगुनी हो गई हैं.
मुंबई ने अपने गढ़ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में के तीसरे दिन सोमवार को सौराष्ट्र को एक पारी और 125 रनों से हराकर 40वीं बार रणजी ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का सिरमौर बनने का गौरव हासिल किया.