गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने परेड की सलामी ली. परेड के मुख्य अतिथि भूटान के राजा जिग्मे खेसर वांगचुक थे.
राजधानी दिल्ली समेत देशभर में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तिरंगा झंडा फहराया.
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के राजपथ पर गजब के एक्ट देखने को मिले. इस तरह के एक्ट ने लोगों को दातों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान की धुन के साथ ही गणतंत्र दिवस की भव्य परेड राजपथ से लालकिले के लिए शुरू हुई.
देश भर में शनिवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया और इस अवसर पर तिरंगा फहराकर रंगारंग परेड निकाली गयी. गणतंत्र दिवस के मौके पर कुछ इस तरह का था राजपथ का नजारा.
देश के एक बड़े समाजशास्त्री और बौद्धिक आशीष नंदी ने अजीबोगरीब बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में उन्होंने कहा कि देश के भ्रष्टाचार में सबसे बड़ा हाथ दलितों, पिछड़ों और अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों का है. उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है.
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने कहा है कि आशीष नंदी का जो बयान आया है, वो घोर आपत्तिजनक है. समाजशास्त्री और बौद्धिक आशीष नंदी ने अजीबोगरीब बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया है.
दिल्ली गैंगरेप के बाद बनाई गई जस्टिस वर्मा कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है. भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.एस. वर्मा ने मांगा पुलिस कमिश्नर का इस्तीफा. कहा, गृह सचिव और गृह मंत्री को भी जताना था अफसोस.
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मांग की कि राजस्थान सरकार को लेखक आशीष नंदी को ओबीसी के बारे में उनकी टिप्पणियों के लिए तत्काल जेल भेज देना चाहिए. नंदी ने जयपुर साहित्य महोत्सव में यह विवादास्पद टिप्पणी कर हंगामा खड़ा कर दिया है कि ज्यादातर भ्रष्ट लोग ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के होते हैं.
कर्नाटक में अस्थिरता का खतरा झेल रही सत्तारूढ़ बीजेपी को राहत देते हुए राज्य के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने शनिवार को कहा कि पार्टी के 13 विधायकों के इस्तीफे की घोषणा के बावजूद जगदीश शेट्टार सरकार को बहुमत हासिल है.