जनता की नजर में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी सबसे उपयुक्त
उम्मीदवार हैं. मोदी को 36 फीसदी वोटरों का समर्थन प्राप्त हुआ है. वहीं
कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 22 प्रतिशत वोट मिले हैं.
2014 लोकसभा चुनाव में होने में अब लगभग साल भर वक्त बाकी है. इससे पहले आज
तक ने देश का मिजाज जानने की कोशिश की है. यह जानना चाहा है कि अगर अभी
चुनाव होते हैं तो कौन सी पार्टी या गठबंधन दिल्ली की सत्ता पर काबिज होगी.
बात अगर महाराष्ट्र की राजनीति की करें तो इंडिया टुडे-नील्सन सर्वे के मुताबिक राज ठाकरे भाई उद्धव ठाकरे पर भारी पड़ेंगे.
सुशील शिंदे के बयान के खिलाफ देश भर में बीजेपी का प्रदर्शन हुआ. दिल्ली
से लेकर गुवाहाटी तक और चंडीगढ़ से लेकर बैंगलोर तक बीजेपी कार्यकर्ताओं का
दिन भर हंगामा चलता रहा.
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना
साधते हुए कहा कि कांग्रेस में केवल एक मालकिन है बाकी सब नौकर हैं.
उन्होंने ललकारने के अंदाज में कहा कि यूपीए, कांग्रेस ने मेरे खिलाफ तमाम
साजिश रची, लेकिन मैं भी मर्द आदमी हूं, अंत तक संघर्ष करूंगा. तुम्हें
जो करना हो, कर लो.
बीजेपी अध्यक्ष के रूप में अपनी दूसरी पारी शुरू करने वाले राजनाथ सिंह ने
कहा है कि हमारे सामने काफी चुनौतियां हैं. साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि
मैं पीएम पद की रेस में नहीं हूं.
शिंदे के बयान के विरोध में बीजेपी देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है.
पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि भगवा बलिदान का प्रतीक है.
कांग्रेसी ओसामा को जी कहते हैं. सुषमा स्वराज ने कहा, सुशील कुमार शिंदे
के बयान से दुनिया में देश की छवि खराब हुई. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन
शिंदे की बर्खास्तगी तक जारी रहेगा.
भोपाल में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बलबीर पुंज ने केंद्र सरकार को
कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में
केंद्र सरकार संघ को जानबूझ कर जोड़ने का काम कर रही है.
फिल्म 'मिडनाइट चिल्ड्रेन' के प्रमोशन में जुटे मशहूर लेखक सलमान रुश्दी ने कांग्रेस के नए उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब दिल्ली में गैंगरेप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे उस समय वो (राहुल गांधी) कहां थे?
दिल्ली में 16 दिसंबर को हुए गैंगरेप के मामले में साकेत की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सरकारी पक्ष ने जिरह पूरी कर ली है. वहीं दूसरी ओर छह आरोपियों में से एक आरोपी का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट
में चलाया जाए या नहीं इस पर गुरुवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड अपना फैसला
दे सकता है.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शिंदे से माफी मांगने की
राजनाथ सिंह की मांग को ठुकराते हुए बीजेपी अध्यक्ष, उसके वरिष्ठ नेता
लालकृष्ण आडवाणी और उमा भारती से मालेगांव बम विस्फोट की कथित मुख्य
षडयंत्रकर्ता प्रज्ञा ठाकुर के पक्ष में बोलने के लिए माफी मांगने को कहा.
आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गुरुवार को
वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी की नियमित जमानत के लिए
दायर याचिका को खारिज कर दिया.
उत्तर-प्रदेश के एटा में खादी के सामने खाकी के झुकने का एक एजीब मामला
सामने आया है. यहां पर एसएसपी अजय मोहन शर्मा ने समाजवादी पार्टी के
महासचिव रामगोपाल यादव की चमचागीरी की हद कर दी. उन्होने एक समारोह में
सरेआम राम गोपाल यादव के पैर छू लिए.
जुविनाइल जस्टिस बोर्ड ने जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी की
अर्जी खारिज कर दी है. स्वामी की यह अर्जी दिल्ली गैंगरेप मामले के नाबालिग
आरोपी के संबंध में थी.
मद्रास हाईकोर्ट ने दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हसन की फिल्म 'विश्वरूपम'
की रिलीज पर रोक लग दी है. मद्रास हाईकोर्ट ने कहा है कि फिल्म रिलीज पर
फैसला 28 जनवरी को लिया जाएगा.
शिकागो में स्थित अमेरिकी संघीय अदालत ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में
शामिल होने के दोषी पाए गए लश्कर-ए- तैयबा के कार्यकर्ता डेविड कोलमन
हेडली को 35 साल की सजा सुनाई है.