गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संदेश में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिल्ली गैंगरेप और पाकिस्तान से रिश्तों पर बोले. राष्ट्रपति ने कहा कि दिल्ली गैंगरेप की घटना ने देश के युवाओं को गुस्से से भर दिया है और हम उन्हें दोष नहीं दे सकते. पाकिस्तान के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारी चुप्पी को पड़ोसी देश हमारी कमजोरी न समझे.
गणतंत्र दिवस के जश्न के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. राजपथ पर देश की ताकत की नुमाइश के लिए तैयारी पूरी है और दिल्ली पुलिस ने भी राजधानी को महफूज रखने के लिए कमर कस ली है. दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के दूसरे कार्यकाल पर ग्रहण लगाकर कांग्रेस भले ही खुश हो लेकिन, एक कांग्रेसी हैं जिनके मुंह से गडकरी की खूब तारीफ निकल रही है. कांग्रेस सांसद विजय दर्डा ने गडकरी को विदर्भ का शेर कहा है.
केन्द्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. 108 लोगों को इन पुरस्कारों से नवाजा गया है, जिनमें चार लोगों को पद्मविभूषण, 24 को पद्मभूषण और 80 को पद्मश्री पुरस्कार मिले है. राजेश खन्ना को मरणोपरांत पद्मभूषण से नवाजा गया है. उनकी बेजोड़ अदाकारी ने उन्हें हिंदुस्तान का पहला सुपर स्टार बनाया था.
ब्रिटेन के एंडी मरे ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष वर्ग में 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोजर फेडरर को पांच सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनायी. अमेरिकी ओपन चैंपियन ने सेमीफाइनल में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर को पूरे चार घंटे में 6- 4, 6-7, 6-3, 6-7, 6-2 से शिकस्त दी.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान एक साल में 202.8 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फोर्ब्स इंडिया की ओर से जारी 100 भारतीयों की सेलिब्रिटी सूची में अव्वल हैं. इस सूची में अभिनेता सलमान खान दूसरे नंबर पर हैं, वहीं भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तीसरे स्थान पर हैं. फोर्ब्स इंडिया के आकलन के अनुसार शाहरुख खान ने अक्टूबर 2011 से सितंबर 2012 के बीच 202.8 करोड़ रुपये कमाए.
इलाहाबाद स्थित महाकुंभ मेला क्षेत्र में शुक्रवार को एलपीजी गैस सिलेंडर लीक होने के चलते तीन टेंटों में आग लग गई. इससे 25 श्रद्घालु झुलस गए. घायलों में 6 की हालत गम्भीर बनी हुई है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना में गम्भीर रूप से घायल हुए हर व्यक्ति को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है.
यूपी में बेखौफ गुंडाराज पसरा है, लेकिन सूबे की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार है और उन्हीं के नेताओं पर गुंडागर्दी के ढेरों आरोप लग रहे हैं. ताजा मामले मथुरा और सहारनपुर के हैं, जहां गुंडों के सामने पुलिस मूक दर्शक बनकर रह गई.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को राहुल गांधी को वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग करने वालों में शामिल हो गये. सिंधिया ने कहा कि यह मांग केवल कांग्रेस पार्टी के अंदर की नहीं बल्कि देशभर के लाखों युवाओं की भावनाओं को प्रदर्शित करती है. सिंधिया ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से सोचता हूं कि वह (राहुल) प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और मैं इस पद पर उन्हें जरूर देखना चाहूंगा.’
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन शुक्रवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने उनके घर गए, लेकिन इत्तेफाक से उनकी मुलाकात धर्मगुरु से नहीं हो सकी. पीटरसन ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी. पीटरसन ने लिखा, 'मैं सुबह 'हिज होलीनेस' दलाई लामा से मिलने उनके घर गया.' पीटरसन ने दलाई लामा के घर में एक फ्रेम किए गए फोटो के साथ खिंचाई गई तस्वीर प्रकाशित की.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर शुक्रवार को राज्यपाल हंसराज भारद्वाज से मिले. उन्होंने कहा कि 13 विधायकों के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के फैसले के बावजूद राज्यपाल ने उन्हें सदन में बहुमत साबित करने के लिए नहीं कहा है. शेट्टर ने कहा कि राज्यपाल ने मुझे 13 विधायकों के इस्तीफे के फैसले से अवगत कराया. मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि मेरे पास बहुमत है और सरकार के लिए कोई संकट नहीं है.
मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकवादी हमले में प्रमुख भूमिका निभाने वाले डेविड हेडली को एक अमेरिकी न्यायाधीश ने भले ही 35 वर्ष जेल के सजा दी है, लेकिन उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी मूल का यह अमेरिकी आतंकवादी वास्तव में मृत्युदंड का हकदार था.