दुनिया भले ही बदल जाए लेकिन पाकिस्तान की फितरत नहीं बदल सकती. पाकिस्तान की सोच कभी पाक हो ही नहीं सकती. एक बार फिर पाकिस्तान ने भारत को निशाना बनाया है. शाहरुख खान के बयान का इस्तेमाल कर पाकिस्तान ने भारत के मामले में फिर दखलअंदाजी की है. पाकिस्तान के लोग खुद अपने मुल्क में भी महफूज नहीं लेकिन पाक गृहमंत्री रहमान मलिक को शाहरुख की सुरक्षा की चिंता ज्यादा है.
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान जब भी बोलते हैं विवाद उनके पीछे लग ही जाते हैं. अब उन्होंने मुगल बादशाह शाहजहां पर उंगली उठाते हुए कहा है कि ताजमहल बनाकर शाहजहां ने फिजूलखर्ची कर दी थी. यही नहीं उन्होंने कहा कि अगर ताजमहल को गिराना हो तो आजम खान सबसे आगे होगा.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को दोहरा झटका लगा है. एक तरफ कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को उनके करीबी 12 बीजेपी विधायकों के इस्तीफों पर फैसला टाल दिया है वहीं कर्नाटक जनता पार्टी (केजेपी) के पूर्व संस्थापक अध्यक्ष पद्मनाभ प्रसन्ना ने उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनाने के फैसले को वापस ले लिया है.
एक पत्रिका में अपने लेख को लेकर उठे विवाद पर शाहरुख खान ने मंगलवार को सामने आकर सफाई देते हुए कहा है कि बेवजह ही विवाद खड़ा किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने भारतीय होने पर गर्व है.’ उन्होंने कहा, देश के करोड़ों लोगों से उन्हें बहुत प्यार मिला है. उन्होंने आगे कहा, 'देश में हम पूरी तरह सुरक्षित हैं और मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है.'
बॉलीवुड की तरफ से महेश भट्ट हमेशा अपनी बेबाक राय रखते हैं और शाहरुख खान के मामले में उनका कहना है कि पाकिस्तान ने शाहरुख खान को मोहरे की तरह इस्तेमाल किया है. उन्होंने पाकिस्तान पर उंगली उठाते हुए कहा कि उनकी अपनी बड़ी मुसीबतें हैं वे उन पर ध्यान देने की बजाय हमें सिखा रहे हैं.
गणतंत्र दिवस के समापन समारोह के तौर पर हर साल 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट का आयोजन होता है, जिसे देखने के लिए जानी-मानी हस्तियां राजपथ पर पहुंचती हैं. राष्ट्र धुनों पर झूमते हुए सैनिक इस दिन अपनी-अपनी टुकडियों में लौटते हैं.
आज तक पर लोगों ने एक बार फिर भरोसा जताया है. ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2013 की मीडिया श्रेणी में आज तक को देश का सबसे विश्वसनीय ब्रांड बताया गया है. देश के 16 शहरों से इक्कट्ठे किये गए आंकड़ों के हवाले से साल भर से ज्यादा समय में यह रिपोर्ट तैयार की गई है.
पहले पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद और अब पाकिस्तान के गृहमंत्री ने बॉलीवुड के किंग खान की सुरक्षा को लेकर बिना वजह चिंता जाहिर की है. रहमान मलिक ने कहा है कि भारत सरकार को शाहरुख खान को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में 2014 लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. इस बार एनडीए के अहम घटक दल शिवसेना ने इस पद के लिए सुषमा स्वराज का नाम उछालकर इस मामले को तूल दे दिया है.
बीजेपी नेता और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की वकालत की हैं. राम जेठमलानी ने यशवंत सिन्हा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी पीएम पद के लिए सबसे योग्य हैं.
बॉलीवुड फिल्म निर्माता अब्बास-मस्तान की फिल्म 'रेस 2' ने प्रदर्शन के पहले ही सप्ताह में 51.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. मारधाड़ से भरपूर इस फिल्म को शुरुआत में मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही थीं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय कर रही है.
अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने राजनेताओं पर सनसनीखेज टिप्पणी की है. एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि संसद में 80 फीसदी डकैत बैठे हैं.
करीब नौ माह बाद अपने कड़े मौद्रिक रुख में बदलाव करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती की घोषणा की. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने बैंकिंग प्रणाली के लिए 18,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी भी उपलब्ध कराई है.
नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के लिए उनके पक्ष में लगातार आवाजें उठ रही हैं. यशवंत सिन्हा, राम जेठमलानी के बाद अब बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सीपी ठाकुर भी मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा जनता मोदी को पीएम बनते देखना चाहती है, देश का मिजाज मोदी की तरफ है.
बाला साहेब के निधन के बाद उद्धव ठाकरे पहली बार गरजे हैं. सामना को दिए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया है कि शिवसेना में अभी दम बाकी है. अपने इंटरव्यू में उद्धव ने एमएनएस समेत सभी विरोधियों को चेतावनी दी है. साथ ही गृहमंत्री सुशील शिंदे की जमकर खिंचाई भी की है.
लोकपाल बिल को लेकर सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है. अन्ना हजारे बुधवार को पटना से आंदोलन में नई जान फूंकने जा रहे हैं और सरकार भी हरकत में आ गई है. गुरुवार को लोकपाल बिल को लेकर कैबिनेट की बैठक होगी. अन्ना का कहना है कि पार्टियों को सिर्फ पैसे से मतलब है, जनता से नहीं.