scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

29 मई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें

29 मई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/14
लाल आतंक की जो चिंगारी 1940 के दशक में फूटी, लाल आतंक की जिस आग ने चालीस साल पहले पश्चिम बंगाल के एक इलाके को झुलसा दिया, आतंक की उन लपटों से निकलने का रास्ता आज 9 राज्यों को सूझ नहीं रहा है.
29 मई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/14
एक तरफ बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन इस्तीफा नहीं देने पर अड़े हैं. दूसरी तरफ, बोर्ड के अंदर विरोध के सुर धीरे-धीरे बुलंद होते जा रहे हैं. आईपीएल कमिश्‍नर राजीव शुक्ला ने भी अब बोर्ड अध्‍यक्ष को उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन की सट्टेबाजी मामले में भूमिका पर जांच प्रक्रिया से उन्हें दूर रहने की सलाह दी.
29 मई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/14
गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के विकास के बड़े-बड़े दावे करते हैं. लेकिन पिछले चार साल में गुजरात के 112 किसानों ने आतमहत्या कर ली. सबसे ज्यादा प्रभावित सौराष्ट्र और कच्छ इलाका है. लेकिन मोदी दावा करते हैं कि गुजरात में कृषि विकास दर दो अकों में है.
Advertisement
29 मई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/14
क्रिकेट की गड़बड़ियों पर लगाम कसने के लिए बना बोर्ड खुद इतना बेलगाम हो जाएगा किसने सोचा था. देश के दिग्गज नेताओं से भरे बीसीसीआई में श्रीनिवासन को इस्तीफे के लिए मजबूर करने की हिम्मत किसी में नहीं. श्रीनिवासन लगातार बोल रहे हैं कि वो इस्तीफा हरगिज नहीं देंगे. तो क्या बीसीसीआई बेलगाम क्रिकेट कंपनी ऑफ इंडिया बनकर रह गया है.
29 मई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/14
आईपीएल-6 भले ही खत्म हो गया है लेकिन फिक्सिंग की आंच अब भी धधक रही है. इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मुंबई पुलिस का दावा है कि सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार गुरुनाथ मयप्पन चेन्नई सुपर किंग्स टीम की अहम जानकारियां विंदू दारा सिंह को दिया करता था. फिर विंदू इन जानकारियों को सट्टेबाजों तक पहुंचाता था.
29 मई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/14
केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने नक्सलियों की तुलना आतंकवादियों की है. जयराम रमेश ने कहा कि नक्सली देश में आतंकवादी की तरह काम कर रहे हैं. इन नक्लियों को राजनैतिक संरक्षण भी मिला हुआ है. जयराम रमेश ने ये भी कहा कि कुछ राजनेता अपने फायदे के लिए नक्सलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो देश के लिए घातक है.
29 मई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/14
अपने एक्सपेरिया सीरीज के गैजट्स का विस्तार करते हुए सोनी इंडिया ने एक्सपेरिया टैबलेट जेड पेश किया. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला 6.9 एमएम का टैबलेट है. इसकी कीमत 46,990 रुपये है.
29 मई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 8/14
आईपीएल में फिक्सिंग की आंच अब बड़े खिलाड़ियों तक पहुंचने लगी है. इस मामले में मुंबई इंडियन्स टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह से पूछताछ हो सकती है. हरभजन के अलावा और 6 खिलाड़ियों से भी पूछताछ संभव है.
29 मई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 9/14
पूर्व बीसीसीआई और आईसीसी चीफ शरद पवार ने बीसीसीआई प्रमुख एन. श्रीनिवासन पर ताजा हमला बोला है. पवार ने कहा है कि श्रीनिवासन जांच तक अपना पद छोड़ दें. पवार ने कहा, ‘अगर होता तो ऐसी हालत नहीं होती.’
Advertisement
29 मई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 10/14
लैमन ब्रांड नाम से मोबाइल हैंडसेट्स का कारोबार करने वाली फास्ट्रैक कम्युनिकेशंस प्रा0 लि0 ने नयी ‘ऐस्पायर’ सीरीज के हैंडसेट पेश करने की घोषणा की. कंपनी ने इस सीरीज के तहत अपना पहला ‘इलैक्ट्रोमैग्नेटिक पेन’ युक्त स्मार्टफोन ए-1 पेश किया.
29 मई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 11/14
बिहार के रोहतास में महिलाओं ने शराबखोरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को दुर्गावाहिनी नाम के संगठन की अगुवाई में महिलाओं ने झाड़ू और डंडे लेकर प्रदर्शन किया. इन महिलाओं ने शराब पीने वालों को पकड़-पकड़कर पीटा. बनवली गांव की इन महिलाओं ने तय किया है कि गांव में किसी भी आदमी को शराब नहीं पीने देंगी.
29 मई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 12/14
राजस्‍थान के टोंक में विधायक भीड़ के गुस्‍से का शिकार हो गए. प्रदर्शनका‍रियों को लगा कि नेताजी उनका साथ नहीं दे रहे हैं तो उन्‍होंने विधायक पर ही हमला बोल दिया.
29 मई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 13/14
मुंबई के कुर्ला रेलवे स्‍टेशन पर दो लड़कियों ने एक मनचले की जमकर पिटायी की. लड़कियों का आरोप है कि ये युवक काफी दिनों से उन्‍हें छेड़ रहा था और अश्‍लील मैसेज भी भेज रहा था. आखिर तंग आकर लड़कियों ने हिम्‍मत दिखायी और मनचले की सबक सिखाया.
29 मई 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 14/14
स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण और इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़े अन्य विवादों से निराश इस लुभावनी टी20 लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि वह दोबारा इस पद को स्वीकार करने के इच्छुक नहीं हैं.
Advertisement
Advertisement