66वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में कुछ जानी-मानी शख्सियतों ने इस तरह की पोशाक पहन ली, जिसे देखकर कोई भी कह उठेगा 'तौबा-तौबा ये क्या पहन लिया...' देखिए ऐसी ही चुनिंदा तस्वीरें...
नताचा अमाल
नताचा अमाल यह तय करने में पूरी तरह नाकाम रहीं कि उन्हें कान्स में क्या पहनकर जाना चाहिए. शायद यही वजह है कि उनका यह लबादा किसी का मन नहीं मोह सका.
एड्रियाना कारेम्ब्यू
स्लोवाक की मॉडल और अभिनेत्री एड्रियाना कारेम्ब्यू की यह पारदर्शी पोशाक किसी को भली लगती भी तो कैसे...
बाई लिंग
चीन में जन्मी अमेरिकी अदाकारा बाई लिंग की यह पोशाक भी किसी का ध्यान खींचने में नाकाम ही रही.
चेरयल कोले
चेरयल कोले ने सफेद और लाल रंग की अजीब-सी पोशाक पहनी. उनकी क्या सोच रही होगी, शायद ही कोई यह समझ सका...
एलेना लेनिना
रूस की मॉडल और छोटे पर्दे की जानी-मानी शख्सियत एलेना लेनिना की यह अदा कांन्स में दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही.
एम्मानुएल सेग्नर
ऐसा लगता है कि इस बार एम्मानुएल सेग्नर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना फैशन सेंस घर में भी भूल आईं. उनकी यह ड्रेस शायद ही किसी को प्रभावित कर सकी हो.
हेयडी क्लम
हेयडी क्लम कान्स में एकदम पारदर्शी पोशाक में नजर आईं. इसके बावजूद उनकी ड्रेस शायद की किसी की तारीफ बटोर सकी.
इरिना शायक
मॉडल इरिना शायक की यह काली डिजाइनर पोशाक किसी की तारीफ पाने का इंतजार ही करती रही. मॉडल की यह कोशिश नाकाम ही कही जाएगी.
जाडा पिंकेट स्मिथ
जाडा पिंकेट स्मिथ पर ऑरेंज कलर की यह ड्रेस बिलकुल ही नहीं फब रही है. उनके प्रशंसक उन्हें एक अलग लुक में देखना चाहते थे.
लिंडा मारासिनी
लिंडा मारासिनी की यह साड़ी उनपर एकदम नहीं फब रही है. यह अलग बात है कि शायद वे इससे इत्तेफाक नहीं रखती हों.
मिल्ला जोवोविच
37 वर्षीया अमेरिकी अभिनेत्री मिल्ला जोवोविच एकदम बेजान ड्रेस में नजर आईं.
पाज वेगा
ऐसा लग रहा है जैसे पाज वेगा ने ड्रेस को ओढ़ लिया हो. यह ड्रेस किसी की तारीफ पाने में नाकाम रही.
पेट्रा
पेट्रा यह पोशाक पहनकर कान्स फिल्म फेस्टिवल में गई थीं. क्या आपको उनकी यह ड्रेस पसंद आई?
सारा हजोर्ट डिटलेवसेन
सारा हजोर्ट डिटलेवसेन यह पोशाक लोगों का मन मोहने में नाकाम ही कही जाएगी.
शारॉन स्टोन
शारॉन स्टोन ने भले ही कई लोगों के दिल जीत लिए हों, पर यह ब्लू ड्रेस तो इसकी वजह हो ही नहीं सकती. यह अधखुली पोशाक शायद ही किसी को पसंद आए.
विद्या बालन
विद्या बालन ने भले ही कान्स में कई लोगों को दिल जीता हो, पर उनकी यह पोशाक किसी को शायद ही बेहतर लग सकती है. विद्या का ऐसा घूंघट भला किसे रास आएगा...